scriptसीकर मेंं मिले 89 नए कोरोना पॉजिटिव, 47 हुए स्वस्थ | 89 corona positive found in sikar | Patrika News

सीकर मेंं मिले 89 नए कोरोना पॉजिटिव, 47 हुए स्वस्थ

locationसीकरPublished: Aug 13, 2020 09:47:58 pm

Submitted by:

Sachin

(89 corona positive foun in sikar, rajasthan) राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढऩे का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 89 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिनमें फिर सबसे ज्यादा 42 मरीज सीकर शहर से मिले।

श्रीमाधोपुर में 15 सहित सीकर में मिले 20 नए कोरोना पॉजीटिव

श्रीमाधोपुर में 15 सहित सीकर में मिले 20 नए कोरोना पॉजीटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढऩे का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 89 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिनमें फिर सबसे ज्यादा 42 मरीज सीकर शहर से मिले। वहीं, श्रीमाधोपुर में 28, नीमकाथाना में 9, फतेहपुर में 7 तथा खण्डेला, लक्ष्मणगढ तथा पिपराली के 1-1 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला। नए 89 मरीजों के साथ सीकर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1823 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मिले सभी कोरोना पॉजिटिव का उपचार शुरू कर दिया गया है। इसके साथ प्रभावित इलाकों में सैंपल, सर्वे व सेनिटाइजेशन की कवायद भी की गई है।


47 हुए स्वस्थ
89 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ जिले में गुरुवार को 47 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उन्हें कोविड सेंटर से घर भेज दिया गया। इस तरह जिले में अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी बढ़कर 12 हजार 81 पहुंच गया। वहीं, 595 मरीजों का उपचार अब भी कोविड सेंटर में जारी है।

1060 सैंपल लिए
जिले में कोरोना जांच के लिए गुरुवार को 1 हजार 60 नए सैंपल भी लिए गए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सीपी ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 67 हजार 201 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 63 हजार 911 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जबकि 1133 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। गुरुवार को जिलेभर से 1 हजार 60 सैंपल लिए गए। जिनमें से दांता से 120, फतेहपुर से 136, खण्डेला से 76, कूदन से 119, लक्ष्मणगढ से 167, नीमकाथाना क्षेत्र से 37, पिपराली से 108, श्रीमाधोपुर से 118 और सीकर शहर से 197 सैंपल लिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो