script9 नए मरीज मिले, 19 हुए स्वस्थ | 9 corona positive found in sikar | Patrika News

9 नए मरीज मिले, 19 हुए स्वस्थ

locationसीकरPublished: Jan 08, 2021 07:59:25 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए। जबकि पूर्व संक्रमित 19 मरीज स्वस्थ हुए।

9 नए मरीज मिले, 19 हुए स्वस्थ

9 नए मरीज मिले, 19 हुए स्वस्थ

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए। जबकि पूर्व संक्रमित 19 मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9374 तथा स्वस्थ हुए मरीजों का ग्राफ 9 हजार 164 पहुंच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चैधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 5 और पिपराली व दांता ब्लॉक में 2-2 नए कोरोना मरीज सामने आए। जिनके उपचार के साथ स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में सर्वे व सैंपलिंग की कवायद की है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के अब 112 मरीज है। जो सांवली स्थित कोविड सेंटर के अलावा होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। डा. चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 46 हजार 435 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 34 हजार 945 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। शुक्रवार को 465 नए सैंपल लिए गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट शनिवार को आएगी।

कल यहां लिए जाएंगे सैम्पल

चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को सीकर शहर में राजकीय हिन्दी विद्याभवन स्कूल, एसके स्कूल के बास्केटबॉल ग्राउंड, सिटी डिस्पेंसरी नंबर दो, समर्थपुरा राजकीय स्कूल, मित्तल हॉस्पिटल, वात्सल्य हॉस्पिटल, वीके जैन हॉस्पिटल तथा सांवली डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में सैम्पल लिए जाएंगे।फतेहपुर ब्लॉक में फतेहपुर, रामगढ़, रोलसाहबसर, बेसवा, बलारा व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेसवा रोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुरा में ओपीडी समय में सैम्पल लिए जाएंगे। श्रीमाधोपुर में एसडीएच अजीतगढ़, सीएचसी रींगस, श्रीमाधोपुर, महरौली और पीएचसी डाबावाली, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़, जाजोद और नेछवा, दांताब्लॉक में दांता, लामिया और पचार गांव के सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के सैम्पल लिए जाएंगे। पिपराली ब्लॉक में बेरी, तारपुरा, रैवासा, सांगरवा, कूदन ब्लॉक के रशीदपुरा सरकारी अस्पताल तथा खण्डेला क्षेत्र के सीएचसी खण्डेला, चैाकडी और मोबाइल टीम द्वारा खण्डेला कस्बे में सैम्पल लिए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो