script97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां | 97 year old sarpanch vidhya devi famous as super nani on social media | Patrika News

97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

locationसीकरPublished: Jan 21, 2020 03:17:27 pm

Submitted by:

Naveen

इन दिनों 97 साल की ‘सुपर नानी’ सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हर कोई सुपर नानी ( Super Nani ) की तारीफ कर रहा हैं। इतना ही नहीं सुपर नानी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनी हुई है। तो आइए जानते है सुपन नानी के बारे में…। यूं तो देश में चुनाव होना आम बात है लेकिन, इस बार राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

सीकर।
इन दिनों 97 साल की ‘सुपर नानी’ सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हर कोई सुपर नानी ( Super Nani ) की तारीफ कर रहा हैं। इतना ही नहीं सुपर नानी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनी हुई है। तो आइए जानते है सुपन नानी के बारे में…। यूं तो देश में चुनाव होना आम बात है लेकिन, इस बार राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे तो चुनाव में उतरने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है और ऐसे में अगर 97 साल की बुजुर्ग महिला लाठी पकड़े हुए चुनावी मैदान में उतर जाए और उसे जीत भी ले तो उसकी चर्चा होना स्वभाविक है। राजस्थान पंचायत चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

21 वर्षीय मनीषा बनीं राजस्थान की सबसे कम उम्र की सरपंच, निर्वाचन विभाग ने 3 दिन बाद माना

97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके की पुरानाबास ग्राम पंचायत में 97 साल की विद्या देवी ( 97 Year Old Vidhay Devi Sarpanch ) ने प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच बनकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। विद्या देवी इन दिनों सोशल मीडिया पर बतौर ‘सुपर नानी’ फेमस हो रही हैं।

रोज कई किलोमीटर चलती है पैदल
विद्या देवी ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और रोज कई किलोमीटर तक पैदल चल सकती हैं। विद्या देवी की जीत की खुशी केवल गांव पुरानाबास ही नहीं बल्कि पूरा शहर मना रहा है। सरपंच विद्या देवी ने पत्रिका को बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता गांव को स्वच्छ बनाने की रहेगी।

पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी ने जीता सबका दिल, ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर किया स्वागत

97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

इसके अलावा गांव के सभी बुजुर्गों को पेंशन मिले। इसके लिए वे उच्च अधिकारियों से बात कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू करवाने का जल्द कार्य करेगी। पेयजल के बारे में बताया कि वे अपने कार्यकाल में हर व्यक्ति के घर-की दहलीज तक पानी पहुंचाने का काम कराएगी।

 

97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

वर्षो से सियासत से रिश्ता
सरपंच विद्या देवी का परिवार शुरू से ही राजनीति से जुड़ा रहा है। जब पंचायतों का गठन किया गया था उस समय इनके ससुर सुबेदार सेडूराम बहादूर सरपंच चुने गए थे। इसके बाद 1977 में कांग्रेस की टिकट से विधायक का चुनाव हारने के बाद इनके पति मेजर शिवराम सिंह को ग्रामीणों ने निर्विरोध सरंपच चुना। इनका बड़ा बेटा रामसिंह व देवरानी भगवती देवी भी सरपंच के पद पर रह चुकी है। वर्तमान में पोता मोंटू कृष्णियां जिला परिषद सदस्य है।

दुनिया से एक साथ विदा हुए बचपन के 7 यार-दोस्त, एक साथ उठे जनाजे तो रो पड़ा पूरा गांव

97 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर छाई सीकर की ‘सुपर नानी’, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

इस तरह पांचों प्रत्याशियों को मिले मत

ग्राम पंचायत में कुल 3945 मतदाता है। शुक्रवार को 2846 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। परिणाम में पांच उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा विद्या देवी को 843 मत मिले। आरती मीणा को 636, झमकोरी देवी को 503, विमला देवी को 455 व सबसे कम सुमन देवी को 424 वोट मिले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो