सेना भर्ती रैली में देरी के लिए केन्द्र व राज्य दोनों को ठहराया जिमेदार-संसद में गूंजा मामला फिर भी राहत नहीं
सीकर
Published: April 30, 2022 02:27:54 pm
सीकर. कोरोना की वजह से दो साल से अटकी सेना भर्ती रैली के अनलॉक नहीं होने से युवाओं में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। इसके बाद भी सरकार की ओर से आगामी भर्तियों का कलेण्डर घोषित नहीं किया गया है। पत्रिका ने इस मुद्दे पर युवाओं की राय जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे कराया। इसमें 83 फीसदी युवाओं ने माना कि सेना भर्ती रैली समय पर नहीं होने के लिए केन्द्र सरकार जिमेदार है। जबकि 17 फीसदी युवाओं ने माना कि राज्य सरकार की भी इस मामले में लापरवाही रही है। वहीं सेना भर्ती समय पर नहीं होने की वजह से ओवरएज हुए युवाओं को मौका मिलने के मामले में शेखावाटी के युवा पूरी तरह एकजुट नजर आए। 98 फीसदी युवाओं ने कहा कि ऐसे युवाओं को सरकार को आगामी भर्ती में जरूर मौका देना चाहिए। वहीं 45 फीसदी युवा सितबर महीने में तो 37 फीसदी युवा जून महीने में रैली आयोजन के पक्ष में है। वहीं 65 फीसदी युवाओं का कहना है कि हर छह महीने से शेखावाटी में सेना भर्ती रैली का आयोजन होना चाहिए। वहीं 83 फीसदी युवाओं का मानना है कि ब्लॉक पर सेना भर्ती रैलियों के आयोजन का नवाचार किया जा सकता है। शेखावाटी में सेना भर्ती रैली नहीं होने का मामला संसद में भी गूंज चुका है। पिछले तीन महीने में 14 प्रदर्शन अकेले सीकर जिले में हो चुके है। अब युवाओं ने मई महीने में प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। बेरोजगारों का कहना है कि देशभर में सब कुछ अनलॉक होने के बाद भी कलेंडर जारी नहीं करने से सवाल उठ रहे है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें