सीकरPublished: Jul 10, 2023 03:02:52 pm
Sachin Mathur
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक मिस कॉल ने विवाहिता की जिंदगी बर्बद कर दी। यहां सदर थाना इलाके की विवाहित ने मिस कॉल पर वापस कॉल किया तो उसे एक शख्स ने अपने चंगुल में फंसा लिया।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक मिस कॉल ने विवाहिता की जिंदगी बर्बद कर दी। यहां सदर थाना इलाके की विवाहित ने मिस कॉल पर वापस कॉल किया तो उसे एक शख्स ने अपने चंगुल में फंसा लिया। उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए और जयपुर, सालासर व सीकर में बार- बार बलात्कार किया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद अब उसने सदर थाने में रिपोर्ट दी है।