ससुर, पत्नी के मारपीट से आकर उठाया युवक ने ये कदम
एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी
ससुर, पत्नी के मारपीट से आकर उठाया युवक ने ये कदम
खाटूश्यामजी. थाना इलाके के गांव हनुमानपुरा में एक युवक ने कथित रूप से पत्नी व ससुर की प्रताडना से तंग आकर शनिवार रात को पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों की सूचना पर रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर खाटूश्यामजी सीएचसी लाकर मोर्चरी में रखवाया। इस मामले में मृतक भंवरलाल जिंजवाडिय़ा (25) के पिता रामकुमार जाति जाट निवासी हनुमानपुरा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। इसमें उसने मृतक भंवरलाल के ससुर बंशीधर जाट, रामेश्वर, कैलाश खोखर, मुकेश, आंची व मृतक की पत्नी आदि द्वारा मारपीट कर हत्या किए जाने की आंशका जताई है। इस पर थाना प्रभारी शीशराम ओला ने हनुमानपुरा गांव में मृतक के घर जाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक की पत्नी व भाभी से पूछताछ की। इधर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने कई देर तक दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
थाना प्रभारी व अन्य लोगों की समझाइश के चलते तकरीबन सात घंटे बाद परिजन पोस्टमार्टम पर राजी हुए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल की अध्यक्षता मे मेडिकल बोर्ड का गठन कर मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Hindi News / Sikar / ससुर, पत्नी के मारपीट से आकर उठाया युवक ने ये कदम