सीकर

हवाला के 12 लाख लूटकर फरार हो गया था यह बदमाश, ऐसे आया पकड़ में

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरAug 15, 2018 / 12:20 pm

vishwanath saini

arrested

रामगढ़ शेखावाटी. इलाके के रसुलपुर गांव के पास करीब एक माह पूर्व हवाला की बारह लाख रुपए की लूट में फरार एक आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को फतेहपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रसुलपुर गांव के पास हवाला राशि लूट के मामला में एक माह से फरार चल रहे रोलसाहबसर निवासी जहांगीर (27) जाति कायमखानी को मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर की सकड़ी गली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को न्यायधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
क्या था मामला

फतेहपुर के साहिल,सद्दाम, ईदरीश व जहंागीर ने चोरी की बोलेरो जीप से रसुलपुर गांव के पास फतेहपुर निवासी प्यारेलाल जाट की हवाला की राशि बांटने जा रहे मोटरसाईकिल सवार युवक को टक्कर मारकर गिराकर रुपए का बैग छिनकर आरोपित जीप से फरार हो रहे थे।
इसी दौरान कुछ दूरी पर ही जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससें तीन आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं जहांगीर रुपए का बैग लेकर फरार हो गया था। जहांगीर बैग में से दो लाख रुपए निकालकर बेग गांव में एक मकान में देकर फरार हो गया था।
मुम्बई फरार होने की फिराक में था

पुलिस की गिरफ्त में आया जहांगीर फतेहपुर किसी जानकार के पास रुपए लेने आया था। रुपए लेकर जहागीर मुम्बई जाने की फिराक में था। जहांगीर ने लूट के बाद चूरू व बीकानेर में एक माह फरारी काटी।
जहांगीर था मास्टरमाईड

रसुलपुर गांव के पास हवाला कारोबारी प्यारेलाल जाट के आदमी से बारह लाख की लूट के मामले में जहांगीर ही लूट का मास्टरमाईड था। जहांगीर के ही साथी हुडेरा निवासी अनिल जाट व मज्जू जाट ने प्यारेलाल के आदमी की रैकी कर लूट के लिये प्लान बनाया था। हुडेरा निवासी अनिल पहले प्यारेलाल के यहंा पर राशि बांटने का काम किया करता था। अनिल की उठा बैठी अपराधियों के साथ होने के कारण प्यारेलाल ने अनिल को काम से हटा दिया था। जिस पर अनिल ने ही जहांगीर को अपनी गैंग के साथ हवाला राशि लूट के लिये तैयार किया था।

Hindi News / Sikar / हवाला के 12 लाख लूटकर फरार हो गया था यह बदमाश, ऐसे आया पकड़ में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.