scriptADM did surprise inspection of schools, | Video: एडीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, खाया मिड डे मील, कहा दाल चावल बेहद स्वादिष्ट | Patrika News

Video: एडीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, खाया मिड डे मील, कहा दाल चावल बेहद स्वादिष्ट

locationसीकरPublished: Jan 31, 2023 07:56:56 pm

Submitted by:

Mukesh Kumawat

सीकर/नीमकाथाना. अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

Video: एडीएम ने स्कूलों को किया औचक निरीक्षण, खाया मिड डे मील, कहा दाल चावल बेहद स्वादिष्ट
Video: एडीएम ने स्कूलों को किया औचक निरीक्षण, खाया मिड डे मील, कहा दाल चावल बेहद स्वादिष्ट

सीकर/नीमकाथाना. अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरबड़ा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भूदोली में मिड डे मील आरकेएसएमबीए योजना सहित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं पाई गई। मिड डे मील भी गुणवक्ता पूर्ण मापदण्डनुसार पाया गया। एडीएम महला व सीबीईओ योगी दोनों ने मिड डे मील खाया ओर कहा दाल चाल बेहद स्वादिष्ट। व्यावस्था के लिए आला अधिकारियों ने स्कूल प्रशासन की सराहना की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उपखंड क्षेत्र की कई सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में समय से पहले ही विद्यालय पर ताला लटका हुआ मिला ओर दो अध्यापक नदारद मिले। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालबेलिया बस्ती की विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा मिला, जिससे अधिकारी ने नाराजगी जताई व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने नाराजगी जताते हुए प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं दूसरी ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गावड़ी व महावा में निरीक्षण किया स्कूल सुचारू रूप से चालू मिली। जिस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने संतोष जाहिर कर विद्यालय स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.