एसएफआई की कुछ मांगों के लिए वीसी ने दिया आश्वासन
सीकर. एसएफआई ने विकास शुल्क के नाम पर लूट करने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विवि कुलपति का घेराव किया। जिलाध्यक्ष विजेंद्र ढ़ाका ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट नहीं चलने से फॉर्म में त्रुटियां आ रही है। त्रुटियों को सुधारने के नाम पर विद्यार्थी विवि में जाता है, तो 200 रुपए की रसीद विवि की ओर से काटी जा रही है। संगठन का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के बाद कुलपति ने मांग को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि विवि में त्रुटि सुधार के नाम पर 200 रुपए की रसीद नहीं काटी जाएगी। साथ ही संगठन ने कुलपति के सामने मांग रखी की जिन विद्यार्थियों ने अभी तक कक्षा 10 व 12 के अंक अपलोड नहीं किए है, उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जाए। स्वयंपाठी विद्यार्थियों की प्रायोगिक फीस जमा करने की तिथि तथा बिना किसी विलंब शुल्क के विवि की परीक्षा आवेदनों की तिथि आगे बढ़ाने की मांग भी मान लेने का भी आश्वासन दिया। घेराव से पहले छात्र सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान संतोष गुर्जर, अभिषेक जोशी, ओम प्रकाश डूडी, राजू बिजारणिया, विरेंद्र बाजिया, संजय चौधरी, दाऊद खान आदि मौजूद रहे।