सीकरPublished: Jan 17, 2023 11:40:42 am
Puran Shekhawat
रबी की फसलों और सब्जियों की खेती के जरिए बेटी का ब्याह व खुद का घर बनाने के प्रदेश के किसानों के सपनों पर पालामार जमाऊ सर्दी ने पानी फेर दिया है। किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है।
रबी की फसलों और सब्जियों की खेती के जरिए बेटी का ब्याह व खुद का घर बनाने के प्रदेश के किसानों के सपनों पर पालामार जमाऊ सर्दी ने पानी फेर दिया है। किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है। हाल यह हो गया कि कई खेतों में रबी सीजन की नकदी फसल सरसों में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान हो गया है वहीं प्याज सरीखी नकदी फसल प्याज के पत्ते झुलस गए। कृषि विभाग ने जिले में पाले से हुए नुकसान का प्रभावित क्षेत्र करीब बीस हजार हेक्टैयर माना है। विभाग ने सर्वे करवा लिया है। आकलन के अनुसार नुकसान प्रभावित क्षेत्र में 30-40 प्रतिशत तक उत्पादन गिर गया है।