scriptझगडे़ के बाद की थी छात्रा की हत्या | After the fight, the girl was murdered | Patrika News

झगडे़ के बाद की थी छात्रा की हत्या

locationसीकरPublished: Mar 07, 2019 10:05:51 pm

Submitted by:

Jogendra

जयपुर-झुंझुनूं बाइपास रोड स्थित होटल माही सेवन रिर्सोट में बुधवार को छात्रा की हत्या की वजह आपस में झगड़ा होना सामने आया है। इसके बाद आवेश में आकर युवक ने छात्रा का गला दबा दिया था।

muder

झगडे़ के बाद की थी छात्रा की हत्या

इधर, घटना के बाद जहर खाने से तबीयत बिगडऩे पर जयपुर रैफर हुए युवक ने भी गुरुवार को सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। सीओ सीटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि मौत से पहले जहर खाने वाले युवक ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन होटल में ले जाने के बाद छात्रा के साथ उसका झगड़ा हो गया था। हालांकि पहले तो उसने छात्रा को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, विरोध करने पर उसने कमरे में बेड पर बिछी बेडसीट को फाड़ा और उससे मजबूत हाथों से छात्रा का गला तब-तक दबाए रखा। जब-तक उसके प्राण नहीं निकल गए और आंखे बाहर नहीं आ गई। इसके बाद वह छात्रा के शव के पास काफी देर तक बैठा रहा और उसने सेल्फास खाकर अपनी भी जान देने का प्रयास किया। लेकिन, दम निकलने से पहले ही होटल वाले और पुलिस के पहुंच जाने से उसको अस्पताल भिजवा दिया गया। इधर, छात्रा के परिजनों का आरोप है कि घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन का रूख अपनाया जाएगा। हालांकि उद्योग नगर थाना पुलिस के अनुसार मामले में होटल के दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले रखा है। जिनसे वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है। पार कर लेता था दीवार पुलिस ने बताया कि आेमप्रकाश दोनों पैरों से तो दिव्यांग था। लेकिन, उसके हाथों में कमाल की ताकत थी। सामने आया है कि एक बार दीवार हाथ में आने के बाद वह उसे छोड़ता नहीं था और एक बार में ही उसे पार कर लेता था। घटना के दौरान छात्रा ने भी बचने के लिए उसके साथ जमकर संघर्ष किया। लेकिन, मजबूत हाथों की पकड़ से वह बच नहीं पाई। प्रकरण में होटल वालों की भूमिका जांचने के लिए पुलिस सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। सुबह खाई सेल्फासजांच में पता लगा कि ओमप्रकाश ने सेल्फास सुबह खाया था। इसके पास मोबाइल भी था। लेकिन, पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर उन्हें कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। जबकि मृतका के परिजनों के तहत छात्रा भी मोबाइल पर बात करते हुए गली में जाती दिखाई दे रही है। उसके मोबाइल के बारे में भी पुलिस कुछ बता नहीं रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो