script

पानीपत फिल्म के विरोध में सड़क पर जाट सहित उतरा सर्व समाज, टायर जलाकर जताया आक्रोश

locationसीकरPublished: Dec 10, 2019 03:57:19 pm

पानीपत फिल्म में राजा सूरजमल के चित्रण के विरोध में सीकर में आज जाट सहित सर्व समाज सड़क पर उतर आया

पानीपत फिल्म के विरोध में सड़क पर जाट सहित उतरा सर्व समाज, टायर जलाकर जताया आक्रोश

पानीपत फिल्म के विरोध में सड़क पर जाट सहित उतरा सर्व समाज, टायर जलाकर जताया आक्रोश

सीकर. पानीपत फिल्म में राजा सूरजमल के चित्रण के विरोध में सीकर में आज जाट सहित सर्व समाज सड़क पर उतर आया। समाज के लोगों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पहले कल्याण सर्किल पर टायर जलाकर फिल्म के प्रति आक्रोश जताया। बाद में रैली के रूप नारेबाजी करते हुए फतेहपुर रोड स्थित शिव मंदिर सिनेमा पहुंचे। यहां भी काफी देर तक विरोध जताने के बाद सिनेमा हॉल मैनेजर से फिल्म प्रदर्शित नहीं करने की मांग रखी। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मामले में सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में पानीपत फिल्म में राजा सूरजमल के चित्रण को गलत पेश करने का आरोप लगाते हुए फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।सीकर बंद की चेतावनीप्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में इतिहास को तोड़ा मरोड़ा गया है। राजा सूरजमल की जीवनी से खिलवाड़ हुआ है। जो महापुरुषों का अनादर है। उनका कहना था कि जल्द ही फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगाई गई तो सीकर बंद किया जाएगा।एबीवीपी ने दिया ज्ञापनपानीपत फिल्म में राजा सूरजमल के चित्रण विवाद में एबीवीपी ने भी सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजा सूरजमल के फिल्म में दिखाए गए चित्रण पर आपत्ति जताई गई। फिल्म का प्रदर्शन तुरंत रोकने की मांग भी उठाई।

ट्रेंडिंग वीडियो