सीकरPublished: Feb 28, 2023 03:18:44 pm
Mukesh Kumawat
खाटूश्यामजी. आस्था की बहार और हर तरफ जयकारे लगाते भक्त। लखदातार की महज एक झलक पाने के लिए बेताब है भक्तो का रैला। लखदातार की जय, श्याम प्यारे की जय ओर हारे के सहारे बाबा श्याम का जयकार करते श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में बढ़ रहे है । श्याम सरकार की एक झलक पाने को देश के कोने कोने से आए लाखों भक्त श्याम को शीश नवाने आए है । कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के हाजिरी लगाने पहुंचा है । रींगस रोड़ के प्रवेश द्वार से मंदिर के सामने दर्शनार्थियों की लम्बी कतारें लगी हुई है ।
खाटूश्यामजी. आस्था की बहार और हर तरफ जयकारे लगाते भक्त। लखदातार की महज एक झलक पाने के लिए बेताब है भक्तो का रैला। लखदातार की जय, श्याम प्यारे की जय ओर हारे के सहारे बाबा श्याम का जयकार करते श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में बढ़ रहे है । श्याम सरकार की एक झलक पाने को देश के कोने कोने से आए लाखों भक्त श्याम को शीश नवाने आए है । कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के हाजिरी लगाने पहुंचा है । रींगस रोड़ के प्रवेश द्वार से मंदिर के सामने दर्शनार्थियों की लम्बी कतारें लगी हुई है । सोमवार को अष्टमी के दिन दूर दराज के गांवो और शहरों से पहुंचे दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने कुल देवता व आराध्य देव श्री श्याम के दरबार में मत्था टेककर मनौति मांगी।