scriptAmazing confluence of faith and devotion is seen in Khatudham | VIDEO: Khatushyamji Mela 2023: खाटूधाम में नजर आ रहा है आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम | Patrika News

VIDEO: Khatushyamji Mela 2023: खाटूधाम में नजर आ रहा है आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम

locationसीकरPublished: Feb 28, 2023 03:18:44 pm

Submitted by:

Mukesh Kumawat

खाटूश्यामजी. आस्था की बहार और हर तरफ जयकारे लगाते भक्त। लखदातार की महज एक झलक पाने के लिए बेताब है भक्तो का रैला। लखदातार की जय, श्याम प्यारे की जय ओर हारे के सहारे बाबा श्याम का जयकार करते श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में बढ़ रहे है । श्याम सरकार की एक झलक पाने को देश के कोने कोने से आए लाखों भक्त श्याम को शीश नवाने आए है । कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के हाजिरी लगाने पहुंचा है । रींगस रोड़ के प्रवेश द्वार से मंदिर के सामने दर्शनार्थियों की लम्बी कतारें लगी हुई है ।

VIDEO: Khatushyamji Mela 2023: खाटूधाम में नजर आ रहा है आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम
VIDEO: Khatushyamji Mela 2023: खाटूधाम में नजर आ रहा है आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम

खाटूश्यामजी. आस्था की बहार और हर तरफ जयकारे लगाते भक्त। लखदातार की महज एक झलक पाने के लिए बेताब है भक्तो का रैला। लखदातार की जय, श्याम प्यारे की जय ओर हारे के सहारे बाबा श्याम का जयकार करते श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में बढ़ रहे है । श्याम सरकार की एक झलक पाने को देश के कोने कोने से आए लाखों भक्त श्याम को शीश नवाने आए है । कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के हाजिरी लगाने पहुंचा है । रींगस रोड़ के प्रवेश द्वार से मंदिर के सामने दर्शनार्थियों की लम्बी कतारें लगी हुई है । सोमवार को अष्टमी के दिन दूर दराज के गांवो और शहरों से पहुंचे दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने कुल देवता व आराध्य देव श्री श्याम के दरबार में मत्था टेककर मनौति मांगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.