माला पहनाकर फोटो खींचने की कहकर बरसाए डंडे
एंबुलेंस यूनियन अध्यक्ष व पीडि़त महिपाल ने बताया कि वह और ईएमटी कर्मचारी रामकरण गुरुवार को छुट्टी पर थे। इसी बीच शाम को जीवीके ईएमआरआई कंपनी के रवि सैनी ने फोन कर पायलट डे पर सम्मान के लिए उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के पास आने की बात कही। जहां वह साथी रामकरण के साथ वहां पहुंचे। यहां कुछ देर बैठे रहने के बाद रवि सैनी, निरंजन शर्मा व अन्य शख्स गाड़ी लेकर वहां पहुंचे। यहां रवि व निरंजन ने उन्हें सम्मान के लिए माला पहनाने व फोटो खींचने की बात कहते हुए खड़ा होने के लिए कहा। लेकिन, जब उनके हाथ में माला नहीं दिखी तो उन्होंने पूछ लिया कि माला व मिठाई कहंा है। इतने में ही उन्होंने गाली गलौच करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। टोकने पर डंडों से दोनों को मारना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों को चोटें आई।
जिलाध्यक्ष महिपाल का आरोप है कि दोनों अधिकारी उनसे मासिक बंधी की मांग करते हैं। जो नहीं देने पर उन्होंने मारपीट की है। चेतावनी भी दी है कि यदि आरोपियों को पुलिस ने जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो 104 व 108 एंबुलेंस सेवा बंद कर प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।