scriptसीकर में बदमाशों से कार्बाइन, रिवाल्वर, 7 पिस्टल और 400 कारतूस, पेंट व पायजामे में छुपाकर लाए थे हथियार | Arms recovered, who is on target | Patrika News

सीकर में बदमाशों से कार्बाइन, रिवाल्वर, 7 पिस्टल और 400 कारतूस, पेंट व पायजामे में छुपाकर लाए थे हथियार

locationसीकरPublished: Mar 20, 2018 11:03:02 am

Submitted by:

vishwanath saini

संभावना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल एक गैंगस्टर के भतीजे व एक नेता को उड़ाने में होना था। हालांकि SIKAR POLICE अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

weapan news

सीकर.

गैंगवार की आशंका पर पुलिस ने अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनसे एक कार्बाइन, एक रिवाल्वर सहित सात आधुनिक पिस्टल बरामद की है। इसके अलावा चार सौ से अधिक जिंदा करातूस मिले हैं।

संभावना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल एक गैंगस्टर के भतीजे व एक नेता को उड़ाने में होना था। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन, हथियारों का भारी जखीरा मिलने से पुलिस भी सकते में है और किसी गैंगवार की आहट से इंकार नहीं कर रही है। पकड़ में आए दोनों युवक नरेश व चंद्रभान से पुलिस इन हथियारों के बारे में जानकारी जुटा रही है कि आखिर इतने हथियार यह दोनों कहां से लेकर लाए और यहां किसको सप्लाई कर क्या नया धमाका करने वाले थे।

 

यहां देखें अधिक तस्वीरें

 


पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सदर थाना इलाके में धोद रोड पर रविवार की देर रात तीन बजे जब पुलिस नाकेबंदी कर रही थी। इस दौरान एक बाइक करीब 80 की स्पीड से तेज दौड़ती हुई आ रही थी। जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक की स्पीड और तेज कर दी तो शंका होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया। इस पर बाइक चालक ने तेज गति से ब्रेक लगाते हुए बाइक को वापस विपरित दिशा में घुमा कर भागने का प्रयास किया।

 

 

राजस्थान के बड़े नेता और गैंगस्टर को मारने के लिए भारी मात्रा में लाए विदेशी हथियार, यूं पकड़े गए बदमाश

 

 

जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर बाइक पर सवार दोनों युवकों को दबोच लिया। पकड़ में आने पर चंद्रभान की पीठ पर एक काले रंग के लटके हुए बैग की तलाशी ली तो उसमें पांच पिस्टल, सात छोटी मैगजीन पिस्टल की व दो बड़ी मैगजीन देखकर पुलिस भी हैरत में आ गई। इससे पहले जब बाइक पर सवार नरेश की तलाशी तो पायजामे की जेब में उसने एक पिस्टल अलग से छुपा रखी थी।

इधर, चंद्रभान ने अपनी पेंट की जेब में एक पिस्टल छुपाकर रखी हुई थी। इसके बाद जब कांसली निवासी चंद्रभान के मकान से तलाशी के दौरान एक कार्बाइन, एक रिवाल्वर, 150 कारतूस, 30-06 एपीआरजी, 30 कारतूस 12 बोर, 67 कारतूस 0.38, 163 कारतूस 7.62 एमएम, सात पिस्टल एवं सात मैगजीन जब्त कर दोनों युवकों को थाने ले आए। इस प्रकार दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं।

 

जिनसे पुलिस अब-तक छोटे-बड़े नौ हथियार व 400 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों से इस संदर्भ में अंदर के राज उगलवाने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार हथियारों के साथ पकड़ में आए कांसली निवासी नरेश का तो कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। लेकिन, युवक चंद्रभान के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में 2007 का एक प्रकरण दर्ज होना बता रही है।


ढ़ाबे के पास ट्रक के पीछे छुपी रही पुलिस


मुखबिर से सूचना प्राप्त होते ही जाब्ते ने मोर्चा संभाल लिया था। शक नहीं हो इसके लिए बाइक के नहीं आने तक पुलिस ने सड़क के पास स्थित ढ़ाबों पर खड़े ट्रकों की ओट ले रखी थी। पुलिस के कुछ जवान सादा वर्दी में और कई वर्दी में घात लगाकर बाइक का इंतजार कर रहे थे। चंद्रभान और नरेश से मौके से हथियार बरामद कर पुलिस इनको थाने ले आई।


बराल गैंग से जुड़े हैं तार


पूछताछ में सुभाष बराल की गैंग का नाम सामने आ रहा है। जो कि, आनंदपाल गैंग से जुड़ा हुआ था। हालांकि जुराठड़ा सरपंच की हत्या के बाद सुभाष बराल जेल में है। सामने यह भी आ रहा है कि हथियार यूपी और पंजाब से खरीदे गए हैं। इसकी तस्दीक के लिए आरोपित चंद्रभान को पुलिस बीकानेर लेकर गई है। यहां किसी जेपी नाम के व्यक्ति को पुलिस तलाश कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो