scriptदेश सेवा का ऐसा जज्बा: बॉर्डर पर देश की रक्षा करते शहीद हुआ चाचा, अब सेना में जाने को तैयार भतीजा | Army Recruitment Sikar Sena bharti rally 2019 Emotion for country | Patrika News

देश सेवा का ऐसा जज्बा: बॉर्डर पर देश की रक्षा करते शहीद हुआ चाचा, अब सेना में जाने को तैयार भतीजा

locationसीकरPublished: Feb 06, 2019 12:52:23 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

बॉर्डर पर शहादत की अनूठी परम्परा को निभाने के लिए हमारे युवाओं में होड़ मची हुई है। किसी का चाचा देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दे चुका है। लेकिन भतीजा फिर सेना में जाने को तैयार है।

बॉर्डर पर शहादत की अनूठी परम्परा को निभाने के लिए हमारे युवाओं में होड़ मची हुई है। किसी का चाचा देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दे चुका है। लेकिन भतीजा फिर सेना में जाने को तैयार है।

देश सेवा का ऐसा जज्बा: बॉर्डर पर देश की रक्षा करते शहीद हुआ चाचा, अब सेना में जाने को तैयार भतीजा

सीकर.

बॉर्डर पर शहादत की अनूठी परम्परा को निभाने के लिए हमारे युवाओं में होड़ मची हुई है। किसी का चाचा देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दे चुका है। लेकिन भतीजा फिर सेना में जाने को तैयार है। इसी जज्बे को लेकर बुधवार से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली में शेखावाटी के 41 हजार से अधिक युवा दौड़ लगाएंगे। भर्ती रैली के लिए दौड़ सुबह चार बजे से शुरू हुई। पहले दिन दांतारामगढ़ तहसील के युवा दौड़ लगाई। भर्ती रैली में सीकर जिले के 33 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। दौड़ में असफल होने वाले युवाओं को तुरंत वापस भेजने के लिए स्टेडियम के पास ही रोडवेज बसों की व्यवस्था की हुई है। सेना भर्ती को लेकर बस डिपो चौकी, जयपुर रोड, बजरंग कांटा से खेल स्टेडियम तक अतिरिक्त जाब्ता रहेगा। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवाओं का देर रात से पहुंचना शुरू हो गया है।


किस दिन कौनसी तहसील की दौड़

6 फरवरी: दांतारामगढ़
7 फरवरी: श्रीमाधोपुर
8 फरवरी: नीमकाथाना
9 फरवरी: लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर

10 फरवरी: खंडेला व सीकर

11 फरवरी: रामगढ़ शेखावाटी व धोद

12 फरवरी: टोंक जिले के मालपुरा, पीपलु व निवाई

14 से 16 फरवरी: अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाचं एवं शारीरिक परीक्षा

साढ़े सात बजे नहीं मिलेगा किसी को प्रवेश
सेना र्भती निदेशक र्कनल जीडी एस. गिल ने बताया कि अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर पंजीयन सहित अन्य कागजात लेकर आना होगा। रात साढ़े तीन बजे से अभ्यर्थियों को स्टेडियम में प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। सुबह साढ़े सात बजे बाद अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो