सीकरPublished: Sep 27, 2022 12:21:17 pm
Sachin Mathur
राजस्थान के सीकर शहर के राजकीय गल्र्स कॉलेज में प्रैक्टिकल के बहाने छात्रा से कथित छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के राजकीय गल्र्स कॉलेज में प्रैक्टिकल के बहाने छात्रा से कथित छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्रा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है।छात्र संगठनों ने भी कॉलेज पहुंचकर विरोध जताया। बाद में कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत करवाया। शिकायत में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने बताया है कि वह शनिवार को प्रायोगिक परीक्षा के लिए जूलोजी के रिकार्ड के लिए आई थी। उसे बताया गया कि उसका प्रायोगिक रिकार्ड कॉलेज में जमा हो चुका है। इसके बाद भी उसे कॉलेज बुलाया गया। आरोप है कि वह रिकार्ड लेने के लिए कमरा नं. 53 में गई तो वहां मौजूद एक शिक्षक ने रिकार्ड ढूंढने के बहाने उसे कई बार गलत तरीके से छूआ। छात्रा ने इसकी शिकायत विभागाध्यक्ष से की तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर भेज दिया। छात्रा ने प्राचार्य को भी घटना से अवगत करवाया। छात्रा का आरोप है कि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्रा का आरोप है कि इस तरह की शिकायत करने पर डरा धमकाकर घर भेज दिया जाता है। छात्रा ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।