scriptबला के बदमाश हैं यहां के चोर…इनसे निपटने के लिए खरीदी गई सांकलें | Bala's crooks are thieves here ... Samples purchased to deal with them | Patrika News

बला के बदमाश हैं यहां के चोर…इनसे निपटने के लिए खरीदी गई सांकलें

locationसीकरPublished: Jan 25, 2020 06:15:58 pm

Submitted by:

Gaurav

अनोखा गांव दौलतपुरा…जहां दिन में भी लोहे की सांकलों से बांधने पड़ रहे हैं वाहन

बला के बदमाश हैं यहां के चोर...इनसे निपटने के लिए खरीदी गई सांकलें

बला के बदमाश हैं यहां के चोर…इनसे निपटने के लिए खरीदी गई सांकलें

सीकर. निकटवर्ती दौलतपुरा गांव में पिछले 20 दिनों से आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। अब लोगों ने रात के समय में वाहनों को लोहे की सांकलों से बांधना शुरू कर दिया है। साथ ही रात के समय में पहरेदारी भी शुरू कर दी है। असरार, साहिल, प्रकाश कुमावत, ओमप्रकाश, चेतन भार्गव, विक्रम, महेंद्र शर्मा,याकूब सहित दर्जनों लोगों बताया कि वाहनों को सांकलों से बांधने के बाद भी चोरी कर ले जाते है। घरों में घुसकर मोबाइल, पर्स, रुपए व बर्तनों की चोरी कर ले जाते हैं। लोगों का कहना है कि दादिया पुलिस थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रात के समय में पुलिस की गश्त भी नहीं लग रही है। लोगों का कहना है कि थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर ही चोरी हो जाती है और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती है। दौलतपुरा के लोगों ने अब चोरी से बचने के लिए रात के समय में पहरेदारी करनी शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो