scriptलिंगानुपात के पायदान पर बांसवाड़ा अव्वल, चूरू दूसरे पायदान पर | Banswara top, Churu second runner up in pcts 2019 | Patrika News

लिंगानुपात के पायदान पर बांसवाड़ा अव्वल, चूरू दूसरे पायदान पर

locationसीकरPublished: May 02, 2019 06:11:30 pm

Submitted by:

Puran

सीकर और झुंझुनूं का कमजोर रहा प्रदर्शन, बांसवाड़ा प्रदेश में सबसे अव्वल

sikar

लिंगानुपात के पायदान पर बांसवाड़ा अव्वल, चूरू दूसरे पायदान पर

सीकर. प्रदेश में बेटियों के जन्म के यह आंकड़े बदलाव और नई सोच की कहानी लिख रहे हैं। अप्रेल 2018 से मार्च 2019 की लिंगानुपात के आंकड़े सकारात्मक और बेहद अच्छी सोच को दर्शा रही है। प्रदेश में बेटियों (0-6 आयु) का लिंगानुपात अब 944 से बढकऱ 948 तक पहुंच गया है। प्रदेश में अब एक हजार बेटों पर 948 बेटियां जन्म ले रही है। जबकि पिछले साल के दौरान यह आंकडा 944 था। प्रदेश स्तरीय आंकडों के अनुसार बांसवाड़ा में एक हजार बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या 1003 रही है। एक हजार बेटों पर 986 बेटियों के साथ चूरू जिला दूसरे स्थान पर है। प्रदेश के 34 जिलों में छह लाख 88 हजार 60 बेटो का जन्म हुआ जबकि छह लाख 52 हजार 499 बेटियां पैदा हुई। जबकि पिछले वर्ष बेटों की संख्या सात लाख 22 हजार 134 और बेटियों की संख्या छह लाख 81 हजार 486 रही थी।
सीकर और झुंझुनूं फिसड्डी, चूरू आगे

सीकर जिले में एक हजार बेटों पर 945 बेटियां है जबकि अप्रेल 2017 से मार्च 2018 तक यह आंकड़ा एक हजार बेटों पर 947 बेटियों का रहा है। इसी प्रकार झुंझुनूं जिले में एक हजार पर 18 बेटियों की संख्या कम हुई है। चूरू में बेटियों की संख्या सात अंक की बढ़त के साथ 986 तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 148 डिकॉय हो चुके हैं और शेखावाटी में 17 डिकॉय ऑपरेशन के कारण भी कुछ लगाम लगी है।
बेटियों की संख्या बढऩे के ये हैं पांच प्रमुख कारण

– सामाजिक सोच में बदलाव।

– पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्ती।

– सोनोग्राफी मशीनों में एक्टिव ट्रेकर।

– सोनोग्राफी का डाटा रिपोर्टिंग ऑनलाइन किया जाना।
– सोनोग्राफी सेंटरों के खिलाफ हुई कार्रवाई।

ये जिले रहे फिसड्डी

लिंगानुपात एक हजार बेटों पर

अजमेर – 947

भरतपुर- 949

डूंगरपुर- 906

गंगानगर- 944

जयपुर प्रथम- 929
जयपुर द्वितीय- 940

झालावाड़- 931

झुंझुनूं- 930

नागौर- 963

सवाई माधोपुर- 906

सीकर- 945

सिरोही- 943

जिले की यह स्थिति

ब्लॉक- बेटे- बेटियां

फतेहपुर-2721-2539

खंडेला-313-301
कूदन-505-504

लक्ष्मणगढ-1261-1066

नीमकाथाना-2951-2767

पिपराली-614-619श्रीमाधोपुर-2128-1860

निजी अस्पताल-8020-7850

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो