बानूड़ा गैंग का गुर्गा अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, गैंग के नाम पर फैला रहा था दहशत, देशी रिवाल्वर बरामद
बानूड़ा गैंग से संपर्क रखने वाले गुर्गे मनोज बिड़ोली को सदर थाना पुलिस ने उसके गांव बिड़ोली से गिरफ्तार किया है।
सीकर.
बानूड़ा गैंग से संपर्क रखने वाले गुर्गे मनोज बिड़ोली को सदर थाना पुलिस ने उसके गांव बिड़ोली से गिरफ्तार किया है। मारपीट व चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी मनोज के पास पुलिस को एक देशी रिवाल्वर भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। यहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भिजवा दिया गया है।
सदरथाना अधिकारी करन सिंह खंगोरात ने बताया कि मनोज बिड़ोली बानूड़ा गैंग के खास गुर्गों में शामिल है। 19 वर्षीय आरोपी के पास देशी रिवाल्वर मिला है। पूछताछ में सामने आया है कि पवन बानूड़ा व उसकी गैंग के अन्य वांछित आरोपी नटवर, सीताराम आदि से इसकी बात होती रहती है। इसके अलावा क्षेत्र में गैंग के नाम पर लोगों में दहशत फैलाना, रंजिशन धमकी दिलाने सहित आदि आपराधिक वारदातों में इसकी भूमिका पुलिस के सामने आई है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। मनोज ने कबूला है कि नवंबर को उसने दूजोद निवासी बाबूलाल कुमावत की बाइक चोरी की थी।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज