scriptबरसात के पानी से भरे अंडरपास में फंसी बारातियों की बस, लोगों की अटकी सांसे | barati bus stuck in a flooded underpass rain water in mavanda sikar | Patrika News

बरसात के पानी से भरे अंडरपास में फंसी बारातियों की बस, लोगों की अटकी सांसे

locationसीकरPublished: Jun 26, 2019 06:31:43 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Bus Stuck Flooded Underpass : सीकर जिले के मावंडा में बरसात के पानी से भरे एक अंडरपास में बारातियों से भरी बस फंस गई। उसमें करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

सीकर जिले के मावंडा में बरसात के पानी से भरे एक अंडरपास में बारातियों से भरी बस फंस गई। उसमें करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

बरसात के पानी से भरे अंडरपास में फंसी बारातियों की बस, लोगों की अटकी सांसे

सीकर।
Bus Stuck Flooded Underpass : सीकर जिले के मावंडा में बरसात के पानी से भरे एक अंडरपास में बारातियों से भरी बस फंस गई। उसमें करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे। लोगों ने बस के धक्का लगाकर पानी से निकाला। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मावंडा ( Bus Stuck Flooded Underpass in Sikar ) के समीप बालाजी नगर के रेलवे अंडरपास में बरसात ( rain in sikar ) के बाद तीन फीट पानी भर गया। जिस कारण दिनभर में कई वाहन फंस गए। शाम को एक बारात की बस अंडरपास से गुजर रही थी। पानी के कारण बस का इंजन बंद हो गया और बस उसमें फंस गई।

Bus Stuck Flooded Underpass : सीकर जिले के मावंडा में बरसात के पानी से भरे एक अंडरपास में बारातियों से भरी बस फंस गई। उसमें करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

एकबारगी तो बस में सवार बारातियों की जान सांसत में आ गई। लेकिन, बाद में लोगों की मदद से धक्का देकर बस को बाहर निकाला। इससे पहले एक कार भी अंडरपास में फंस गई। जिसको भी धक्का देकर बाहर निकाला गया। गौरतलब है यह अंडरपास काफी गहरा है। इसमें पानी निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं है। इससे एक दर्जन गांव-ढाणियों का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।

सीकर जिले के मावंडा में बरसात के पानी से भरे एक अंडरपास में बारातियों से भरी बस फंस गई। उसमें करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

पिछले साल फंसी थी स्कूली बस ( school bus Stuck in Underpass )
इसी अंडरपास में पिछले साल एक स्कूली बस फंस गई थी। जिसमें करीब 40 बच्चे सवार थे। बच्चों की चीख पुकार मच गई। गहरा पानी होने के कारण कोई भी नीचे नहीं उतर सका। इसके बाद कोई अन्य रास्ता न होने की वजह से लोगों ने सीढ़ी की मदद से रेस्क्यू करने की तरकीब निकाली। इसके बाद बस की छत पर अंडरपास की रेलिंग के ऊपर से सीढ़ी रखी गई। इस सीढ़ी की सहायता से एक-एक करके बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो