scriptशीतल धाम में ‘बरसी’ आस्था, उमड़ा हजारों का हुजूम | barsi organised in shital dham sikar | Patrika News

शीतल धाम में ‘बरसी’ आस्था, उमड़ा हजारों का हुजूम

locationसीकरPublished: Jan 21, 2021 09:07:41 pm

Submitted by:

Sachin

सीकर/ चला. ग्राम ठीकरिया के प्राचीन धूणी शीतल धाम पर गुरुवार को महंत रामस्वरूप दास महाराज के सान्निध्य में वार्षिक बरसी के पावन अवसर पर आस पास सहित दूर दराज के हजारों भक्तों ने बाबा की परिक्रमा कर मत्था टेक घर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

,

शीतल धाम में ‘बरसी’ आस्था, उमड़ा हजारों का हुजूम,शीतल धाम में ‘बरसी’ आस्था, उमड़ा हजारों का हुजूम

सीकर/ चला. ग्राम ठीकरिया के प्राचीन धूणी शीतल धाम पर गुरुवार को महंत रामस्वरूप दास महाराज के सान्निध्य में वार्षिक बरसी के पावन अवसर पर आस पास सहित दूर दराज के हजारों भक्तों ने बाबा की परिक्रमा कर मत्था टेक घर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर व बाबा की मूर्त को सुगंधित पुष्पों से सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महंत महाराज ने गौ माता की पूजा अर्चना से किया। इस दौरान आयोजित धर्म सभा को सम्बोधित करते हुये महंत महाराज ने कहा कि मनुष्य को पराई निंदा से बचना चाहिये तथा भला भी नहीं हो तो बुरा भी नहीं करना चाहिये। नृसिंहपुरी महंत माधवदास मौजी बाबा ने कहा कि शीतल धाम जिले की सबसे प्राचीन धूणियों में सबसे बड़ी है। बाबा शीतल के स्मरण मात्र से भक्तों के स्वत: ही कष्टों का निवारण हो जाता है। धर्म सभा को बलदेवदास महाराज, कृष्णदास निमोद, भरतदास कांवट, बजरंगदास कोटड़ी, पुजारी सीताराम झंडय़ां धाम सहित नामी अखाड़ों व मंडलों के संतों शिरकत की। इस दौरान बाबा शीतल को दस क्ंिवटल खीर व मालपुवे का भोग लगाकर भंडारे का शुभारम्भ किया। जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की। इससे पूर्व रात्रि जागरण में छाबर छैला हरजनपुरा एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भक्ति भरे भजनों की रौचक प्रस्तुतियों ने भक्तों को देर रात तक बांधे रखा। इस दौरान छैला ने अनेक हास्य कविताओं से उपस्थित लोगों को खूब हंसाया।

इनका हुआ सम्मान
आयोजन समिति के अनील काजला, रघुवीरसिंह काजला, शंकरलाल ढबास आदि ने बताया कि इस दौरान महंत महाराज के सानिध्य में सेवा समिति के सदस्यों ने खंडेला पंचायत समिति प्रधान गिरीराजसिंह खण्डेला का फूल मालाओं एवं साफा बांधकर सम्मान किया। इसके अलावा सरपंच दीपचन्द ढबास, आदिवासी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, समाजसेवी मदनलाल भावरिया, सतीश शर्मा चला, करणसिंह शेखावत, पूर्व सरपंच बीरबल काजला चला, पूर्व सरपंच शिवपालसिंह नृसिंहपुरी, श्रीराम काजला, पंच घासीराम काजला, भाजपा नेता सुभाष मिठारवाल, गोपाल सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल सैनी, सुभाष मीणा,डॉ. कालूराम योगी, पूर्व सरपंच कालूराम सैनी आदि का फ ूल मालायें व साफ ा बांधकर सम्मान किया गया। इसके अलावा सम्मान की कड़ी में रामस्वरूप काजला, कमलेश रोलान, मनोज शर्मा, हरीसिंह काजला, दिनेश शर्मा, छीतरमल खोखर, नरेन्द्र काजला, विजेन्द्र, विनय मान, गोकुल काजला, रघुवीरसिंह राठौड़ सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम व्यवस्था में दिन रात सेवायें देकर सहरानीय कार्य किया जिसको लेकर सेवा समिति ने इनका भी सम्मान कर हौंसला बढाया।

वाहनों की रेलमपेल
कार्यक्रम में हुल्डाकाबास, तिवाड़ीकाबास, नृसिंहपुरी, करणपुरा, सालवाड़ी, गुमानसिंह ढाणी, कोटड़ी, केरपुरा, बामरड़ा, चौकड़ी, घसीपुरा, भादवाड़ी, जुगलपुरा, गढी खानपुर, कांवट, कंचनपुर, जस्सीकाबास,गोविन्दपुरा, झंड़ायां नगर, भगोठ, हरजनपुरा, बाासड़ी खुर्द, झीराणा, भूदोली, खोरा, मंगलपुरा, गुहाला, पचलंगी, पापड़ा, मावता, मणकसास, पापड़ा, नीमकाथाना, पाटन, रींगस, श्रीमाधोपुर, जयपुर, हरियााण, दिल्ली, वंृदावन सहित दूर दराज के इलाकों से लोग उंट-गाडिय़ों, टै्रक्टर-ट्रॉलियों, जीप, लगजरी गाडिय़ों में सवार होकर बरसी कार्यक्रम में पहुंचे। इससे अलसुबह से लेकर रात तक वाहनों की रेलमपेल रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो