scriptबिजली चोरी रोकने गए कर्मचारी को डंडों से पीटा, वाहन की चाबी छीन कपड़े फाड़े | beaten of electricity Lineman tore clothes during electricity theft | Patrika News

बिजली चोरी रोकने गए कर्मचारी को डंडों से पीटा, वाहन की चाबी छीन कपड़े फाड़े

locationसीकरPublished: Aug 31, 2019 06:51:06 pm

Submitted by:

Naveen

beaten of electricity Lineman : रूपपुरा में विद्युत चोरी रोकने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है।

बिजली चोरी रोकने गए कर्मचारी को डंडों से पीटा, वाहन की चाबी छीन कपड़े फाड़े

बिजली चोरी रोकने गए कर्मचारी को डंडों से पीटा, वाहन की चाबी छीन कपड़े फाड़े

थोई.

beaten of electricity Lineman : रूपपुरा में विद्युत चोरी रोकने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। झाड़ली निवासी प्रीतम सिंह राजपूत ने थोई थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह रूपपुरा ग्रामीण फीडर पर विजेंद्र बंाकोलिया के साथ राजस्व बकाया वसूली व एलआरपी फालोअप कार्य चैकिंग के लिए रूपपुरा ग्राम में गए। वहां पर शंकर सिंह पुत्र बदन सिंह मकान में स्थापित एलटी लाइन से अवैध तार लगाकर विद्युत की चोरी करते मिला। मौके पर फोटो लेकर उन्होंने अवैध तार को उतार कर कट प्वांइट पर टेप करना चाहा। वहां पर उपस्थित महिला ने विरोध किया।

Read More :

संतोषी माता मंदिर के लिए अपनी जान पर खेल गया हाखिम, जानिए कैसे


रास्ते में शंकर सिंह ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी छीनकर गाली गलौच करने लगा। पत्थर व डंडो से मारपीट करते हुए कपड़े फाड दिए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा, विद्युत चोरी, मारपीट तथा एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर रूपपुरा निवासी शंकर लाल राजपूत ने भी मामला दर्ज करवाया कि वह सुबह बच्चों को छोडऩे के लिए गाड़ी लेकर गया था। घर पर दो जने आए तथा केबिल काटकर ले गए। जब उनसे पत्नी ने पूछा तो धक्का-मुक्की कर भाग गए। रास्ते में आते दो युवक केबल लेकर आते दिखे। उनसे पूछा कि केबल चुरा कर कहां जा रहे हो तो मारपीट करने लग गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो