scriptखेल मैदान पर बुजुर्ग दिखा रहे दांव | Bets showing veterans on the playing field | Patrika News

खेल मैदान पर बुजुर्ग दिखा रहे दांव

locationसीकरPublished: Feb 03, 2019 06:27:37 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सीकर के सात खिलाड़ी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स टीम में

sikar

खेल मैदान पर बुजुर्ग दिखा रहे दांव

सीकर. शेखावाटी के युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी खेलों में दांव आजमाने में आगे है। सीकर के सात बुजुर्ग खिलाड़ी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल हुए है। चैंपियनशिप 1 से 4 फरवरी तक जयपुर के सवाई मान सिंह एथलेटिक्स स्टेडियम में होगी। प्रतियोगिताओं में देश के 600 से अधिक बुजुर्ग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। नेशनल के बाद इन खिलाडिय़ों का चयन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए होगा।
इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
60 वर्षीय आयु वर्ग में अर्जुन सिंह ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़ एवं 5 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इसी आयु वर्ग में अर्जुन सिंह शेखावत ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़ 5 किलोमीटर पैदल चाल, 45 वर्षीय आयु वर्ग में महावीर सिंह गढ़वाल 5000, 1500 व 800 मीटर दौड़, इंद्र सिंह गोला, भाला व तश्तरी फेक , 35 वर्षीय आयु वर्ग में रोहिताश 1500, 800, 400 मीटर दौड़, गनी 100, 200, 400 मीटर दौड़, गोरी शंकर पिलाणियां लंबीकूद, 200 मीटर दौड़ व 5 किलोमीटर पैदल चाल एवं कंचन बाला गोला, भाला व तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
ये है टीम में शामिल
नेशनल में प्रदेश का नेतृत्व कर रहे खिलाड़ी महाराणा प्रताप अवार्डी पैरालंपिक इंटरनेशनल खिलाड़ी राजस्थान कोच महेश नेहरा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में कटराथल के माउंट एवरेस्ट विजेता महावीर सिंह गढ़वाल, काछवा के राष्ट्रपति अवार्डी पूर्व शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह शेखावत, जाटियां बाजार सीकर के गनी, गारिंडा गांव के पैरालंपिक खिलाड़ी रोहिताश व इंद्र सिंह, लालाणा गांव के पैरालंपिग खिलाड़ी गोरी शंकर पिलाणियां, गनेड़ी के पैरालंपिग कंचन बाला प्रदेश टीम में शामिल है।
कार्यकारिणी का विस्तार
बावड़ी. ग्राम पंचायत आभावास में श्री हनुमान मित्र मण्डल गौशाला परिवार व ग्रामीणों की मिटिंग का आयोजन किया गया। मोहन लाल सैनी गौशाला सदस्य ने बताया कि गौशाला के पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा को गौशाला परिवार व ग्रामीणों ने मिलकर श्रद्वांजलि दी गई। इसके बाद गौशाला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सामोता व सुवालाल, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद गर्ग, सचिव नारायण लाल बागड़ी, उप सचिव विनोद सैनी, उप कोषाध्यक्ष हरिसिंह सींगड़ को सर्वसहम्मती से गौशाला में सैकड़ों गायों की सेवा करना व देखरेख के लिए जिम्मेदारी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो