scriptसावधान: अब चोर पुलिस वाले के घरों को बना रहे है निशाना | Beware: Now thieves are targeting policemen's houses | Patrika News

सावधान: अब चोर पुलिस वाले के घरों को बना रहे है निशाना

locationसीकरPublished: Sep 30, 2021 05:45:04 pm

Submitted by:

Suresh

हैड कांस्टेबल के मकान की खिड़की उखाड़कर नकदी और जेवर पार9 दिन में 3 चोरियां नहीं पकड़ पाई पुलिस, 10वें दिन हैड कांस्टेबल का घर बना निशानाकांवट में दस दिन में चोरी की चौथी वारदात

सावधान: अब चोर पुलिस वाले के घरों को बना रहे है निशाना

सावधान: अब चोर पुलिस वाले के घरों को बना रहे है निशाना

कांवट. कस्बे सहित क्षेत्र में इन दिनों चोर सक्रिय हैं। चोरों ने इस बार इलाके के गांव घसीपुरा में रेलवे पुलिया के पास मंगलवार रात हैड कांस्टेबल के घर को निशाना बनाया। चोर हैड कांस्टेबल महेश शर्मा के मकान के पीछे की खिड़की को उखाड़कर नगदी व लाखों रुपए का जेवर और सामान चोरी कर ले गए। महेश पुलिस हैड क्वार्टर जयपुर में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। सूचना पर थोई थाने के सीआई आलोक पुनियां ने घटनास्थल का जायजा लेकर मौका मुआवना किया। जानकारी के अनुसार चोरों ने घसीपुरा के वार्ड 16 निवासी हैड कास्टेबल महेश शर्मा के मकान के मुख्य द्वार का कुंदा उखाड़ दिया। इसके बाद मकान के पीछे दो कमरों की खिड़कियों को उखाड़कर अंदर घुस गए। चोरों कमरे में रखी लोहे की पांच पेटी, एक ट्रेवल बैग व एक सूटकेस को उठाकर ले गए। महेश छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था और वारदात के समय परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था। बाद में चोरों ने घर से एक किमी दूर रेलवे लाइन के पास पेटी व सूटकेस को पटक दिया और उन्हे खोलकर उनमें रखे 50 हजार रुपए नगद, सोने की पांच अंगूठी, चांदी की पायजेब की चार जोड़ी, चांदी की पांच अंगूठी, चांदी के 20 सिक्के, सोने की चार चूडिय़ां, सोने का मांगटीका, मंगल सूत्र, सोने की चेन, कपड़े व घरेलू सामान चोरी कर ले गए। महेश के पिता सीताराम शर्मा ने थोई थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस नही पकड़ पा रही चोर
कांवट कस्बे सहित इलाके में पिछले दस दिन में चोरी की चार वारदातें हो चुकी है। चोर 20 सितबंर को घसीपुरा के रेलापुरी व हरजनपुरा से 113 नोजल चोरी कर ले गए। इसके बाद 24 सितबंर को लांबा की ढाणी व 25 को रात्रि के समय घसीपुरा से नोजल चोरी कर ले गए। लेकिन किसी भी मामले में पुलिस चोरों तक नही पहुंच पाई है। मंगलवार को थोई थाने के निरीक्षण के लिए आए एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से लोगों ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने सहित चोरों को पकडऩे की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो