scriptभामाशाह ने खेल मैदान के लिए दान की एक बीघा जमीन | Bhamashah donated land for the playing field | Patrika News

भामाशाह ने खेल मैदान के लिए दान की एक बीघा जमीन

locationसीकरPublished: Jan 25, 2020 05:46:11 pm

Submitted by:

Ashish Joshi

भीमा गांव में नवयुवक विकास समिति के तत्वावधान में हो रही चार दिवसीय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक किया गया। इसमें मोरडूंगा की टीम विजेता रही। इस दौरान भामाशाह रामचंद्र पुत्र भींवाराम परसवाल ने गांव की स्कूल के खेल मैदान के लिए एक बीघा जमीन देने की घोषणा की।

भामाशाह ने खेल मैदान के लिए दान की एक बीघा जमीन

भामाशाह ने खेल मैदान के लिए दान की एक बीघा जमीन

लोसल.

भीमा गांव में नवयुवक विकास समिति के तत्वावधान में हो रही चार दिवसीय कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को समारोह पूर्वक किया गया। इसमें मोरडूंगा की टीम विजेता रही। इस दौरान भामाशाह रामचंद्र पुत्र भींवाराम परसवाल ने गांव की स्कूल के खेल मैदान के लिए एक बीघा जमीन देने की घोषणा की। गोपाल सैनी ने बताया कि अंतिम दिन सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले हुए। प्रथम सेमीफाइनल सबलपुरा व मोरडूंगा की टीमों के बीच में हुआ। इसमें 22 के मुकाबले 32 अंक अर्जित कर मोरडूंगा विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल भीमा व बुरडक़ों की ढाणी के बीच खेला गया। इसमें 39 के मुकाबले 45 अंक अर्जित कर बुरडक़ों की ढाणी विजयी रही। फाइनल में मोरडूंगा बुरडक़ों की ढाणी को 35 के मुकाबले 62 अंक अर्जित कर हराया। समापन समारोह में विजेता टीम को 51 सौ रुपए तथा ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 21 सौ तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़़ों व सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि थानाधिकारी घासीराम थे। इस मौके पर सरपंच विनोद देवी गोठवाल, उपसरपंच नोपाराम, पूर्व सरपंच रामचंद्र शेषमा, सहकारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो