Truck- bike Accident. मौके पर जुटी भीड़, ट्रक चालक को पकड़ा
घटना के दौरान तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी बीच मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को भी पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके व अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर बीच बीच में छोड़े गए कट लगातार हादसे का सबब बन रहे हैं। इससे पहले भी पलसाना, बाजौर व त्रिलोकपुरा कट पर कई हादसे हो चुके हैं। जिसकी वजह नेशनल हाइवे पर तेज दौड़ते वाहन हैं। स्थानीय गांवों से जोडऩे वाले कई कट पर सावधान करने वाले बोर्ड भी नहीं लगे हैं।