एक खेतीबाड़ी तो दूसरा चलाता हेयर ड्रेसर की दुकान
चौमूं थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि सेवापुरा में बटाई पर खेतीबाड़ी का काम करता है। वहीं दूसरा आरोपी मनीष ने जयपुर में हेयर ड्रेसर की दुकान कर रखी है। दोनों आरोपी मौज मस्ती के चलते बाइक चोरी करते थे। चोरी की बाइकों के बेचान को लेकर पूछताछ की जा रही है।
यूं देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर बदमाश है। पलक झपकते ही मास्टर चाबी के माध्यम से वाहन को चोरी कर ले जाते है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि पहले वे रैकी करते और फि र वारदात को अंजाम देते है। दोनों आरोपी एक ही बाइक पर आते थे। चोरी करने से पहले भीड़भाड़ में खड़ी बाइक को टारगेट करते और फि र एक जना मास्टर चाबी लगाकर चोरी कर ले जाता था।
आरोपी रवि चोरी के मामले में काट चुका जेल
पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि पहले चोरी के मामले में जेल में बंद रह चुका है। इसके खिलाफ जयपुर मुरलीपुरा थानाए हरमाड़ा थानाए विश्वकर्मा थाना और विद्याधर नगर थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।