scriptBitiya@Work: पापा के साथ अस्पताल जाने पर पता चला कि एक डॉक्टर के पास कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है | Patrika News
सीकर

Bitiya@Work: पापा के साथ अस्पताल जाने पर पता चला कि एक डॉक्टर के पास कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है

6 Photos
5 years ago
1/6

Bitiya@Work: बेटियों का अपने पिता के ऑफिस जाना खास अनुभूति रही। जहां एक तरफ उन्होंने अपने माता-पिता के काम को समझा, वहीं कार्यस्थल पर होने वाली परेशानियों को भी जाना।

2/6

ऑफिस : अविविनिलि, सीकर
बिटिया का नाम : वंशिका
पिता का नाम : राजेन्द्र सिंह
ऑफिस में रहकर बहुत अच्छा लगा। पहली बार पता चला की ऑफिस में पापा को क्या क्या काम करने होते हैं। -वंशिका

3/6

ऑफिस :वीपीएस साइंस स्कूल, लक्ष्मणगढ़
बिटिया का नाम : जारा खान
पिता का नाम : मुश्ताक खान
पापा के साथ रहकर स्कूल प्रबंधन के बारे में जानने का मौका मिला। पत्रिका का धन्यवाद।
-जारा खान

4/6

ऑफिस : श्रीराम ट्रोमा एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
बिटिया का नाम : शुभि मिश्रा
पिता का नाम : डा. अजय मिश्रा
पापा के साथ अस्पताल जाने पर पता चला कि एक डॉक्टर के पास कितनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। -शुभि मिश्रा

5/6

ऑफिस : दिशा पब्लिक स्कूल, नीमकाथाना, सीकर
बिटिया :ईशिता, दिशिता
पिता का नाम: रवि गुप्ता
आज पापा के साथ उनके ऑफिस में बैठकर बहुत कुछ नया सीखा। रियली पापा इज जीनियस। -इशिता व दिशिता

6/6

ऑफिस : श्री गणेश विज्ञापन एजेंसी, सीकर
बिटिया का नाम : अंजली शर्मा
पिता का नाम : सुशील शर्मा
पापा के साथ रहकर जाना कि किस तरह से विज्ञापन की बुकिंग और प्रकाशन होता है। किस तरह हिसाब किताब रखा जाता है। -अंजली शर्मा

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.