scriptBitiyaAtWork Sikar : बेटियां ही देश का भविष्य, इन्हें सहेजना होगा | Bitiya At Work Rajasthan Patrika campaign | Patrika News

BitiyaAtWork Sikar : बेटियां ही देश का भविष्य, इन्हें सहेजना होगा

locationसीकरPublished: Sep 24, 2018 06:21:15 pm

Submitted by:

vishwanath saini

बिटिया है देश की शान #BitiyaAtWork #DaughterAtWork

Rajasthan,Sikar ,daughter at work,bitiya at work,bitiyaatwork,daughteratwork,rajasthan patrika campaign,sikar patrika,sikar girls,sikar daughter,

Nandini Tyagi SIkar

#DaughterAtWork : पंख दिए है तो उड़ान भी दीजिये, ले आईये बिटिया को अपने ऑफिस, पार्टिसिपेट करने के लिए लॉग ऑन करें http://daughter.patrika.com बिटिया है देश की शान #BitiyaAtWork #DaughterAtWork

सिंगिग मेरा शौक है, मगर आज मैंने पापा के काम को नजदीकी से जाना है। मुझे बहुत अच्छा लगा।- नंदीनी त्यागी
ऑफिस-निजी अस्पताल
बिटिया का नाम-नंदीनी त्यागी
पिता का नाम मनीष त्यागी

subhash meel Sikar
बेटियां परिवार ही नहीं, समाज, देश और दुनिया के भी सुनहरे भविष्य की गंगोत्री हैं।
पापा की सीट पर बैठकर पता चला कि वे कितना व्यस्त रहते हैं। -ज्योति
ऑफिस : श्रीराम कोचिंग
बिटिया का नाम : ज्योति
पिता का नाम : सुभाष मील (डायरेक्टर)
bitiya at work sikar
रोशनी बिखेरेंगी हमारी बेटियां
अब जाना कि दवाओं का क्या महत्व है। मैं भी डॉक्टर ही बनना चाहूंगी। नैना माथुर
ऑफिस : संजीवनी हौम्योपेथी
बिटिया का नाम : नैना माथुर
पिता का नाम: डॉ अमित माथुर (चिकित्सक)
bitiya at work sikar
ज्योतिष क्षेत्र भी अछूता नहीं
पंचाग व राशिफल के बारे में पापा ने विस्तार से समझाया। अब तक केवल सुना ही था। भूमिका मिश्रा
ऑफिस : फतेह बालाजी
बिटिया नाम :भूमिका मिश्रा
पिता का नाम: पंडित दिनेश मिश्रा
bitiya at work sikar
वाकई मुश्किल है पापा का काम
अब समझ में आया कि पापा का काम कितना टैक्निकल और मुश्किल है। – करिश्मा बिजारणियां
ऑफिस : मोनू स्टूडियो
बिटिया का नाम: करिश्मा
पिता का नाम: सांवरमल बिजारणियां, प्रोपटराइटर

bitiya at work sikar
हर काम में मैनेजमेंट जरूरी
पापा ने बताया कि स्क्ूल में पढाई के अलावा मैनजमेंट कितना महत्वपूर्ण है। निशी पांडे
ऑफिस : विद्याश्रम स्कूल
बिटिया का नाम: निशी पांडे
पिता का नाम: कृष्ण गोपाल पांडे (प्रबंधक )
bitiya at work sikar
डॉक्टर बन नाम करेगी बेटी
पापा ने बताया कि डॉक्टर का काम कितना मुश्किल है। शिमोंसी राठौड़
ऑफिस : क्लिनिक
बिटिया का नाम: शिमोंसी पिता का नाम: डॉ एसएस राठौड़

bitiya at work sikar
शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकलेगी
पापा ने शिक्षण के टिप्स दिए और स्कूल के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। – साक्षी पूनिया
ऑफिस : अलखपुरा स्कूल
बिटिया का नाम: साक्षी पूनिया
पिता का नाम: इंद्रराज सिंह पूनिया (अध्यापक)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो