विधायक हाकम अली आदि ने किया स्वागत
त्रिवेणी भवन में विधायक हाकम अली,विधायक अभिनेष महर्षि,पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी,वास्तु विशेषज्ञ डीडी शर्मा, रामवतार जैन,रमेश कमल भोजक आदि ने शिक्षा मंत्री डा.कल्ला का स्वागत किया। कल्ला ने सिद्धि विनायक मंदिर त्रिवेणी भवन में गणेश पूजा की ।
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए भी शुरू होंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल
शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षा में नवाचार को लेकर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्री प्राईमेरी एजयुकेशन में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू की जाएगी। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलफसर में इसी सत्र से विज्ञान संकाय जुलाई से शुरू करने की घोषणा की कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि एआईसीटीई के वाईस चैयरमेन प्रोफेसर एमपी पूनियां ने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण के साथ कोई समझोता नहीं करें। विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता कुल्हरी ने विद्यालय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, डीईओ माध्यमिक रामचन्द्र पिलानियां, प्राथमिक लालचंद नहलिया, एसीबीईओ बजरंग लाल, उपनिदेशक आयुर्वेद कैलाश चन्द पाटोदा, पूर्व सरपंच बलवीर, सुनिल, सवाई सिंह शेखावात,तहसीलदार इमरा खान,विकास अधिकारी सुनिल ढाका, सालासर मंदिर के पुजारी यशोदानंदन,जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।