11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में BJP नेता से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, मैसेज- ‘तेरी DP चाहे मोदी के साथ हो… कोई फर्क नहीं पड़ता’

राजस्थान में भाजपा नेता को पांच करोड़ की रंगदारी को लेकर मिली धमकी के बाद उनके पूरे परिवार में दहशत का माहौल है।

bjp falg
BJP Flag (Photo- Patrika)

सीकर जिले के नीमकाथाना में भाजपा नेता व खनन कारोबारी महेंद्र गोयल को पांच करोड़ की रंगदारी को लेकर मिली धमकी के बाद उनके पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। इस गंभीर प्रकरण को लेकर सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व नागरिकों ने एडीएम कार्यालय पहुंचकर एडीएम भागीरथ साख व सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर उपस्थित रहे। पीड़ित के बड़े भाई दौलतराम गोयल ने बताया कि 12 जून को महेंद्र गोयल के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद उनके नंबर पर 26 सेकंड का वॉइस मैसेज आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बड़ा गैंगस्टर बताते हुए पांच करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की।

‘तेरे माइंस और क्रेशर मिट्टी में मिला देंगे’

मैसेज में आरोपी ने धमकी देते हुए कहा तेरी डीपी चाहे नरेंद्र मोदी के साथ हो या अमित शाह के साथ हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि हमारे साथ नहीं चला, तो तेरे माइंस और क्रेशर मिट्टी में मिला देंगे। हां या ना का जवाब देना। पीड़ित पक्ष ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं, जिनमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की थी, लेकिन अब दोबारा ऐसी वारदात से परिवार भयभीत है।

इस घटना के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित को सुरक्षा भी मुहैया कराई है। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें : BJP की महिला पूर्व पार्षद ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार, 15-20 दिन में पैसा 4 गुना करने का दिया झांसा