सीकरPublished: Nov 12, 2022 12:37:39 pm
Ajay Sharma
पहले किसान सम्मेलन और अब कार्य समिति की बैठक के जरिए शेखावाटी पर पैनी नजर
पिछले विधानसभा चुनाव में शेखावाटी में मिली करारी हार का बदला लेने की भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। पहले लक्ष्मणगढ़ में किसान सम्मेलन और अब झुंझुनूं में कार्य समिति की बैठक के जरिए भाजपा ने कांग्रेस को पूरी तरह घेरने की तैयारी कर ली है। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में करारी हार मिली थी। सीकर जिले में तो भाजपा का खाता भी नहीं खुला था। ऐसे में अब भाजपा का फोकस शेखावाटी पर ज्यादा है। इधर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार व रविवार को झुंझुनूं जिले के चुड़ैला स्थित जेजेटी विश्वविद्यालय में होगी। शेखावाटी के झुंझुनूं में पहली बार हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां देर रात तक जारी रही। चुनावों से पहले हो रही इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायकों सहित 500 पदाधिकारी जुटेंगे।