सीकर

नगरीय निकाय चुनावों में जीतने के लिए भाजपा खेलेगी इन मुद्दों पर दांव

देशहित में किए महत्वपूर्ण फैसलों को भुनाने की तैयारी

सीकरOct 18, 2019 / 05:34 pm

देवेंद्र शर्मा

नगरीय निकाय चुनावों में जीतने के लिए भाजपा खेलेगी इन मुद्दों पर दांव

सीकर.
शहरी सरकार निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने संगठन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। निकाय चुनाव की रणनीति, बूथ कमेटियों का गठन, शक्ति केंद्रों की संरचना सहित अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी की अध्यक्षता में राणी सती रोड स्थित कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, बूथ प्रबंधन प्रभारी ईश्वर सिंह राठौड़ सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने निकाय चुनाव की रणनीति बनाई।
मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर के अनुसार जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने बैठक में कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के देशहित में आए महत्वपूर्ण फैसलों, केंद्रीय योजनाओं से लाभांवित लोगों से जो वातावरण बना है, उसे जनता के बीच ले जाना है।
पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व बनता है कि वह कांग्रेस बोर्ड की विफलताओं को जनता के बीच में रखें। बूथ प्रबंधन समिति के प्रभारी ईश्वर सिंह राठौड़ ने पार्टी की बूथ संरचना के बारे में बताया।
इस दौरान जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी, भंवरप्रकाश शर्मा, सोहन बड़ोदिया, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, राजकुमार जोशी, बाबूसिंह बाजौर, रमेश जलधारी, महावीर सैनी, जितेंद्र माथुर, अनिता शर्मा, जितेंद्र महरिया, जगदीश कुमावत, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Sikar / नगरीय निकाय चुनावों में जीतने के लिए भाजपा खेलेगी इन मुद्दों पर दांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.