सीकर

जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो दर्जन लोग घायल

आधा दर्जन लोग गंभीर, जयपुर रैफर

सीकरJul 22, 2021 / 06:21 pm

Suresh

जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो दर्जन लोग घायल

चला. चला और चौकड़ी की सीमा काटली नदी के तट पर स्थित जमीन को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों में जमकर लाठी-भाटा जंग हुई। खूनी संघर्ष में करीब दो दर्जन लोगों के चोट लगी है। इनमें से छह की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि ढाणी चेजारावाली तन चला के भानाराम, मुक्तिलाल, मांगीलाल, घासीराम व ढाणी बोहरावाली तन चौकड़ी के लक्ष्मण, फूलचंद, प्रहलाद, बीरबल आदि में गत एक माह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया जो कुछ ही समय में खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना में साधुराम, मूलाराम, भानाराम, हरषाराम, सुभाष, दीपक, बाबूलाल, भैंरूराम, गुलाबी, सुरजी, भगवानी, संतोष देवी आदि दो दर्जन लोगों के चोट लगी है। इनमें से सांवरमल, कैलाश, गुलाबी, सुरजी, संतोषी, प्रभुदयाल, सुभाष, सुरेश को गंभीर चोट आई है। सुभाष, सुरेश व दिव्यांग प्रभुदयाल को गंभीर स्थिति में जयपुर रैफ र किया गया। झगड़े में ढाणी बोहरावाली के बीरबल व फ ूलचंद को भी चोट आई है। झगड़े के बाद चेजारावाली तन ज्योतिबानगर चला निवासी साधुराम सैनी ने नीमकाथाना सदरथाना में रिपोर्ट दर्ज करवायी है कि ज्योतिबानगर में खातेदारी भूमि में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला किया है। यह लोग लाठी, दांतला, मिर्च पाउडर, फ रसी आदि हथियार लेकर आए थे।
युवक पर जानलेवा हमला, पैर तोड़े
श्रीमाधोपुर. कस्बे के बाइपास रोड पर मंगलवार को मारपीट में घायल युवक के भाई आशीष निठारवाल ने 15 लोगों के खिलाफ उसके भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि नयाकुआ खन्नीपुरा तन हांसपुर निवासी आशीष निठारवाल ने मामला दर्ज कराया है कि मंगलवार को वह अपनी दुकान के बार टैम्पू में सामान रख रहा। उसका भाई शैलेन्द्र सिंह व पडौसी अशोक दूकान के सामने खडे थे। उसी दौरान बिना नंबरी दो गाडिय़ों में सवा होकर आए 10-15 लोगों ने शैलेन्द्र सिंह पर हमला कर दिया। हमलावरों ने शैलेन्द्र पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जयरामपुरा निवासी यशवंत सामोता व उसका साथी पिस्टल लेकर नीचे उतरे, लेकिन शैलेन्द्र सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में गाड़ी टक्कर मारकर मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में शैलेन्द्र को पकड़ कर कमलेश खेदड़, सबलपुरा निवासी प्रवीण उर्फ चौधरी व अन्य ने लाठी, सरिया व लोहे की राड से जानलेवा हमला कर घुटने के नीचे से दोनो पांव तोड दिए। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी रींगस जाजोद की ओर भाग गए। शैलेन्द्र की हालत गंभीर होने पर श्रीमाधोपुर से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है।

Home / Sikar / जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो दर्जन लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.