सीकर

बीज भंडार की दुकान में चोरी के बाद पलटी बोलेरों

सीकर. चोरों ने पहली बार एक बीज की दुकान को निशाना बनाया। चोर बीज भंडार की दुकान से करीब दो लाख रुपए का बीज व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों की गाड़ी रास्ते में अन्य वाहन से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए।

सीकरFeb 15, 2021 / 11:52 pm

Vikram

सीकर. चोरों ने पहली बार एक बीज की दुकान को निशाना बनाया। चोर बीज भंडार की दुकान से करीब दो लाख रुपए का बीज व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों की गाड़ी रास्ते में अन्य वाहन से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। पीडि़त ने सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है। रामगोपाल पुत्र चंद्राराम निवासी काशी का बास ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गांव में बस स्टैंड के पास उनकी बीज भंडार की दुकान है। वह रात को दुकान को बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब 5 बजे पड़ोसी ने उन्हें फोन कर कहा कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए है और शटर खुला हुआ है। इसके बाद तुरंत घर से दुकान पर पहुंचे। दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। पास में ही टूटे हुए ताले पड़े हुए थे। दुकान के अंदर चैक किया तो चोर तरबूज, तोरई व घीया के बीजों के पैकेट चोरी कर ले गए। इसके अलावा खाद्य के पैकेट भी चोरी कर ले गए। चोर दुकान से तोलने का कांटा व डीवीडी भी ले गए। दुकान में सीसीटीवी भी लगा हुआ था। चोर डीवीआर को भी खोल कर ले गए। चोरों ने करीब दो लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उन्होंने सदर थाने में पहुंच कर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। –
टोल पर नजर आई बोलेरों

पुलिस ने टोल पर भी सीसीटीवी फुटेज चैक किए। फुटेज में एक बोलेरों 3.30 बजे काफी तेजी से जाते हुई दिखाई दे रही है। उसके साथ में एक बाइक भी निकली दिखाई दी। टोल से कुछ दूसरी पर आगे एक अन्य वाहन से बोलेरों तेज गति में टकरा गई। इसके बाद चोर बोलेरों को छोड़ कर बाइक से ही फरार हो गए। पुलिस को सेवद बड़ी से आगे काछवा में बोलेरो मिल गई। गाड़ी से पुलिस को चोरी का कुछ सामान भी मिला है। चोरों ने पहले ही कहीं सामान उतार दिया था। पुलिस ने बोलेरों को जब्त कर लिया है।

Home / Sikar / बीज भंडार की दुकान में चोरी के बाद पलटी बोलेरों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.