बस व ट्रक के बीच फंसी जीप, ये हुए हताहत
घटना में ट्रक की टक्कर के बाद एसयूवी बस से भिड़ी। इसके बाद वह बस व जीप के बीच ही फंस गई। ऐसे में हताहतों को बाहर निकालने में भी काफी मशक्कत हुई। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा. शाकिर बहलीम ने बताया कि सड़क हादसे में हरियाणा के रूपाबास निवासी रामनिवास जाट (30), उसकी पत्नी नीतु उम्र (26) व उनके आठ वर्षीय पुत्र रजत, पीरावड़ निवासी राधारानी पत्नी दीपक खाती व उसकी सवा साल की बेटी भूमिका, ब्रह्मानंद खाती (30) व रत्ना पत्नी राजेन्द्र तथा हरियाणा के तारकावाली नाथुसरी चौकरा निवासी विक्रम जाट (26) घायल हो गए। जिनमें से दोनों बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर है।
जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल रामनिवास का परिवार सालासर बालाजी मंदिर में बच्चे के जड़ृले के लिए जा रहा था। परिवार के साथ इस दौरान रिश्तेदार भी उसके साथ थे। इसी बीच फतेहपुर- रामगढ़ मार्ग पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रास्ते पर लंबा जाम लग गया। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने क्षतिग्रस्त वाहनों व भीड़ को े सड़क से हटवाकर रास्ता खोला।