scriptएक रात में टूटे दो दुकानों के ताले, हजारों का माल चोरी | Broken locks of two shops in one night | Patrika News

एक रात में टूटे दो दुकानों के ताले, हजारों का माल चोरी

locationसीकरPublished: Feb 16, 2021 01:13:49 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर शहर में चोरों ने सोमवार रात एक ज्वैलर्स व एक कपड़े की दुकान के ताले तोड़ हजारों का माल चुरा लिया।

एक रात में टूटे दो दुकानों के ताले, हजारों का माल चोरी

एक रात में टूटे दो दुकानों के ताले, हजारों का माल चोरी

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में चोरों ने सोमवार रात एक ज्वैलर्स व एक कपड़े की दुकान के ताले तोड़ हजारों का माल चुरा लिया। चोरी सुभाष चौक स्थित दीपू ज्वैलर्स व सालासर स्टैंड के पास चंद्रलोक गारमेंट्स की दुकान में हुई। जिसकी जानकारी दुकान मालिकों को आज सुबह हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में भी खंगाले। चंद्रलोक गारमेंट्स संचालक हेतराम सारण ने बताया कि वह बीती रात 9 बजे दुकान बंद करके गया था। सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए तथा कपड़े बिखरे हुए मिले। समान संभाला तो उसमें कुछ रेडीमेड कपड़े व गल्ले से एक हजार रुपए गायब मिले। इसी तरह दीपू ज्वैलर्स संचालक रतन लाल सोनी ने बताया कि वह सुबह ताले टूटने की सूचना पर ही दुकान पहुंचा। अंदर देखा तो चार अंगूठियां गायब मिली। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।


सामान चोरी दुकान में आग लगाने का मुकदमा दर्ज
इधर खंडेला थाना इलाके तिवाड़ी की ढ़ाणी नं. 2 निवासी एक शख्स ने अपनी दुकान की आलमारी तोड़कर दुकान से सामान चोरी कर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज करवााया है। थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि तिवाड़ी की ढ़ाणी नं. 2 निवासी शिवपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रलावता में उसने किराने व चाय की दुकान कर रखी है। रविवार रात को उसकी दुकान की साइड की अलमारी तोड़कर करीब 2 लाख रुपए का सामान व उसके जरूरी कागजात निकालकर दुकान में कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसमें आग लगा दी। दुकान से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने उसे फोन पर सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। दुकान को खोलकर देखा तो दुकान में आग की लपटें निकल रही थी और अधिकांश सामान जल चुका था तथा साइड की अलमारी टूटी हुई थी। आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसे अंदेशा है कि उसके ही परिवार के हरिसिंह व उसके लड़के ने दुकान से सामान निकल कर आग लगाई है। इन लोगों ने कई दिनों पहले उसे धमकी भी दी थी कि वो उसे बर्बाद कर देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

ट्रेंडिंग वीडियो