दर्दनाक: दिवाली पर बुझा कुल 'दीपक', बहन के साथ एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
सीकरPublished: Oct 24, 2022 11:10:21 am
सीकर/खाटूश्यामजी. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में दिवाली पर काल ने ऐसी कुचाल रची कि एक गरीब के घर से 'लक्ष्मी' जाने के साथ उसका कुल दीपक भी बुझ गया।


दर्दनाक: दिवाली पर बुझा कुल 'दीपक', बहन के साथ एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
सीकर/खाटूश्यामजी. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में दिवाली पर काल ने ऐसी कुचाल रची कि एक गरीब के घर से 'लक्ष्मी' जाने के साथ उसका कुल दीपक भी बुझ गया। पहले दिन बहन और फिर अगले दिन भाई की मौत ने जिंदगीभर ना भूलने वाला गम दे दिया। परिवार पहले से तंगहाली से जूझ रहा था। अब दो मासूम मौतों ने घर पर दुखों का पहाड़ गिरा दिया। परिवार में इकलौती बची बेटी और मां- बाप को अब रो- रोकर बुरा हाल है। जिन्हें देखकर ही हर किसी की आंखों में नमी उतर रही है।