सीकरPublished: Nov 20, 2022 01:37:14 pm
Sachin Mathur
सचिन माथुर
सीकर. एक हिट फिल्म है सोल्जर नेवर ऑन होली डे। यानी सिपाही कभी छुट्टी पर नहीं होता। इसी वाक्य को पिपराली निवासी सेवानिवृत बीएसएफ इंस्पेक्टर रामेश्वरलाल बगडिय़ा भी चरितार्थ कर रहे हैं।
सीकर. एक हिट फिल्म है सोल्जर नेवर ऑन होली डे। यानी सिपाही कभी छुट्टी पर नहीं होता। इसी वाक्य को पिपराली निवासी सेवानिवृत बीएसएफ इंस्पेक्टर रामेश्वरलाल बगडिय़ा भी चरितार्थ कर रहे हैं। जो मार्च महीने में पद से तो सेवानिवृत हो गए, पर 'सेवा से निवृत' नहीं हुए। समाज के साथ अब वे बेजुबान पक्षियों की सेवा में भी जुटे हैं। इसके लिए उन्होंने पिपराली की श्रीश्याम गोशाला में सात मंजिल का एक अनूठा पक्षी घर तैयार करवाया है। जो देखने में जितना आकर्षक है, पक्षियों के लिए उतना ही सुविधाजनक है। करीब 80 फीट के इस पक्षी घर में दो हजार पक्षियों के आवास व दाना- पानी की व्यवस्था की गई है। जहां पक्षियों का आवागमन दिनभर रहने लगा है।