scriptBSF jawan built seven storey building of 840 houses for birds | VIDEO: बीएसएफ जवान ने पक्षियों के लिए बनवाया सात मंजिला भवन, 840 घरों में मिला 2 हजार पक्षियों को आवास | Patrika News

VIDEO: बीएसएफ जवान ने पक्षियों के लिए बनवाया सात मंजिला भवन, 840 घरों में मिला 2 हजार पक्षियों को आवास

locationसीकरPublished: Nov 20, 2022 01:37:14 pm

Submitted by:

Sachin Mathur

सचिन माथुर

सीकर. एक हिट फिल्म है सोल्जर नेवर ऑन होली डे। यानी सिपाही कभी छुट्टी पर नहीं होता। इसी वाक्य को पिपराली निवासी सेवानिवृत बीएसएफ इंस्पेक्टर रामेश्वरलाल बगडिय़ा भी चरितार्थ कर रहे हैं।

बीएसएफ जवान ने पक्षियों के लिए बनवाया सात मंजिला भवन, 840 घरों में एक साथ 2 हजार पक्षियों को मिला आवास
बीएसएफ जवान ने पक्षियों के लिए बनवाया सात मंजिला भवन, 840 घरों में एक साथ 2 हजार पक्षियों को मिला आवास

सीकर. एक हिट फिल्म है सोल्जर नेवर ऑन होली डे। यानी सिपाही कभी छुट्टी पर नहीं होता। इसी वाक्य को पिपराली निवासी सेवानिवृत बीएसएफ इंस्पेक्टर रामेश्वरलाल बगडिय़ा भी चरितार्थ कर रहे हैं। जो मार्च महीने में पद से तो सेवानिवृत हो गए, पर 'सेवा से निवृत' नहीं हुए। समाज के साथ अब वे बेजुबान पक्षियों की सेवा में भी जुटे हैं। इसके लिए उन्होंने पिपराली की श्रीश्याम गोशाला में सात मंजिल का एक अनूठा पक्षी घर तैयार करवाया है। जो देखने में जितना आकर्षक है, पक्षियों के लिए उतना ही सुविधाजनक है। करीब 80 फीट के इस पक्षी घर में दो हजार पक्षियों के आवास व दाना- पानी की व्यवस्था की गई है। जहां पक्षियों का आवागमन दिनभर रहने लगा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.