बजट में सीकर को ये मिला
1. लक्ष्मणगढ़- सीकर में मिनी सचिवालय के लिए डीपीआर बनेगी।
2. सीकर में 100 बेड का नया अस्पताल बनेगा।
3. सीकर मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी , कार्डियोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी व यूरोलॉजी की सुपर स्पेशलिटी सुविधा शुरू की जायेगी।
4. सीकर- बीकानेर हाइवे को दुर्घटना रहित बनाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।
5. - सीकर में विशेष पोक्सो कोर्ट खुलेगा।
6. दांतारामगढ़ जिले की नई नगरपालिका होगी।
7. रींगस की उपतहसील तहसील व लक्ष्मणगढ़ के पाटोदा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत।
8. नीमकाथाना के दयाल की नांगल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा।
9 . फतेहपुर में अल्पसंख्यक बालक- बालिका आवासीय विद्यालय शुरू होगा।
10. जिले में 50 लाख के बजट से सावित्री बाई फुले वाचनालय प्रस्तावित।
11. नीमकाथाना में 33 केवी ग्रिड का बिजली स्टेशन खुलेगा।
12. दांतारामगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, खंडेला में नवीन पुलिस सेवा केंद्र व जीणमाता में पुलिस थाना खुलेगा।
13. फतेहपुर के गारिंडा में पशु चिकित्सा केंद्र खुलेगा।
14.सीकर में गोरिया— श्यामगढ़ सड़क से भेरूजी मोड़ वाया बगड़ियों की ढाणी —पुरोहित का बास, नीमकाथाना से थोई वाया भुदोली तथा दांतारामगढ़ में पलसाना से सुरेरा वाया गोवटी, अलौदा, धींगपुर, पचार, खाचरियावास—करड़ सड़क के लिए 75 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।
15.सीकर में फतेहपुर रोड को जयपुर रोड से जोड़ने वाले बाइपास का 20 करोड़ की लागत से चौड़ाईकरण होगा।
16. खंडेला के जाजोद में एंटी नारकोटिक्स चौकी बनेगी।