scriptVIDEO : सीकर में बस, कार व तीन बाइक एक साथ टकराई, राहगीर समेत तीन जनों की मौत | Bus car and three bikes collide together On NH 52 Sikar Three Died | Patrika News

VIDEO : सीकर में बस, कार व तीन बाइक एक साथ टकराई, राहगीर समेत तीन जनों की मौत

locationसीकरPublished: Dec 12, 2017 09:02:06 pm

Submitted by:

vishwanath saini

सीकर-जयपुर सडक़ मार्ग पर मंगलवार दोपहर को एक साथ पांच वाहनों की भिड़ंत हो गई।

Three killed in road accident sikar

हादसा इतना भयंकर था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और यह मंजर देखने वालों की भी रूह कांप उठी।

रींगस. सीकर-जयपुर सडक़ मार्ग पर मंगलवार दोपहर को एक साथ पांच वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया।


यहां देखें अधिक तस्वीरें

यूं टकराए पांचों वाहन

-एनएच 52 को भोपतपुरा कट के पास कार को एक लोक परिवहन बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
-कार व बस ने भिड़ंत के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर व तीन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया।
-लोगों ने 108 व निजी वाहनों की मदद से घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया।
-घायल सांवर मल व सुरेन्द्र को हालत गंम्भीर होने पर जयपुर ? रैफर कर दिया गया।
-हादसे के बाद घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और राजमार्ग पर जाम लग गया।
-घटना के बाद लोक परिवहन बस भी पेड़ से टकराकर रूकी लेकिन बस के सवारियों केचोट नहीं आई।
-सूचना पर रींगस थाना प्रभारी सुनिल कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाकर रास्ते को सुचारू किया।
-नीमकाथाना एएसपी धनपत राज व डीएसपी राजेन्द्र सिंह बेनीवाल ने सीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
हादसे में मृतक व घायल

हादसे में भोपतपुरा निवासी राहगीर दौलत राम पुत्र मंगला राम साखुनिया, बाइक सवार रींगस वार्र्ड निवासी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता व कार सवार कुडली फागी निवासी छीतर मल मीणा पुत्र बनवारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सन्तोषपुरा निवासी सांवर मल पुत्र गणेश राम जाट व बाबूलाल पुत्र बनवारी लाल, भोपतपुरा निवासी सुरेन्द्र पुत्र नारू राम साखुनिया व मनीष पुत्र दौलत राम साखुनिया घायल हो गए।
SIkar accident
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

हादसे के बाद सीएचसी में मृतकों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस की मौजूदगी में दौलत राम साखुनिया व विनोद कुमार गुप्ता के शव का रींगस सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिए।
आए दिन होते इस कट पर हादसे
जयपुर-सीकर राजमार्ग पर रींगस थाना इलाके के भोपतपुरा कट पर आए दिन सडक़ हादसे होते हैं। यह कट हादसों का कट बन गया है। जिस पर अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं। कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लगातार हादसों के बाद भी प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो