scriptVIDEO: अंडरपास में फंसी बस, यात्रियों को सीढ़ी से निकाला | Bus stuck in underpass, passengers pulled out by ladder | Patrika News
सीकर

VIDEO: अंडरपास में फंसी बस, यात्रियों को सीढ़ी से निकाला

सीकर. मावंडा रेलवे स्टेशन के पास बालाजी नगर में बने रेलवे अंडरपास में वर्षा जल भरने से बुधवार को यात्रियों से भरी बस फंसकर बंद हो गई । बाद में यात्रियों को बस की छत पर सीढ़ी लगाकर सकुशल निकाला गया।

सीकरMar 23, 2023 / 10:50 am

Mukesh

VIDEO: अंडरपास में फंसी बस, यात्रियों को सीढ़ी से निकाला

VIDEO: अंडरपास में फंसी बस, यात्रियों को सीढ़ी से निकाला

सीकर. मावंडा रेलवे स्टेशन के पास बालाजी नगर में बने रेलवे अंडरपास में वर्षा जल भरने से बुधवार को यात्रियों से भरी बस फंसकर बंद हो गई । बाद में यात्रियों को बस की छत पर सीढ़ी लगाकर सकुशल निकाला गया। बस नीमकाथाना से डाबला की ओर जा रही थी कि अंडरपास में वर्षा जल भरने व एक जगह गड्डा होने से बस का इंजन झटके के साथ बंद हो गया और पानी भरने से पुन: स्टार्ट नहीं हुआ । इंजन स्टार्ट नहीं होता देख यात्रियों के आग्रह पर आसपास के लोग एक सीढी लेकर आए । इससे यात्री बस की छत पर चढक़र सीढी के जरिए बाहर निकले । ट्रैक्टर से खींचकर बस को अंडरपास से बाहर निकाला गया । ग्रामीणों ने बताया कि यहां थोड़ी सी बरसात होते ही हालात खराब हो जाते हैं और रेलवे का जो पानी निकालने का पंपसेट था वह भी आजकल नहीं है। ग्रामीण सालों से मांग कर रहे हैं कि यहां अंडरपास कि जगह ओवरब्रिज बनाया जाए ।

जनप्रतिनिधियों की आवाज बेअसर

सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी यहां के रेलवे अंडरपासों को लेकर लोकसभा में मामला उठा चुके हैं। विधायक सुरेश मोदी विधानसभा में मामला उठा चुके हैं कि उनके क्षेत्र में बने अंडरपासों में पानी भरता है । इसी तरह रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली उच्च स्तरीय बैठक में इसकी मांग कर चुके हैं । बावजूद इसके अभी तक कुछ नहीं होनेे से क्षेत्रवासी परेशान हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jdaww

Hindi News / Sikar / VIDEO: अंडरपास में फंसी बस, यात्रियों को सीढ़ी से निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो