सीकर

VIDEO. पेट्रोल- डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में निकाली ऊंट गाड़ी यात्रा

राजस्थान के सीकर जिले में पेट्रोल- डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध सोमवार को एनएसयूआई की ओर से छात्र चेतना रैली निकाली गई।

सीकरMar 08, 2021 / 09:37 pm

Sachin

VIDEO. पेट्रोल- डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में निकाली ऊंट गाड़ी यात्रा

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पेट्रोल- डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध सोमवार को एनएसयूआई की ओर से छात्र चेतना रैली निकाली गई। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी व ओमप्रकाश नागा की अगुआई में निकली यात्रा शहर भर में घूमकर जाट बाजार पहुंची। जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता बाइकों पर सवार होकर शामिल हुए। जाट बाजार में सभा का आयोजन हुआ। जहां प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार किसानों व युवाओं के हक को दबाने की कोशिश कर रही है। जिसकी तानाशाही के खिलाफ सबको एकजुट होकर मुंहतोड़ ज़वाब देना होगा। उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड ,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश झीगर, विधि महाविद्यालय जयपुर के अध्यक्ष राजेंद्र गोरा, विधि महाविद्यालय सीकर के अध्यक्ष राकेश गढ़वाल, छात्र नेता महेश चौधरी, पेवा सरपंच चुनीलाल ज्यानि , धोद सरपंच अमर सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


एनएसयूआइ प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का जगह जगह स्वागत किया गया। रींगस कस्बे के भैरूजी मोड़ स्थित पर प्रदेश सचिव सुभाष मावलिया के नेतृत्व में चौधरी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर चौधरी ने छात्र हितों के लिए संगठन के सभी सदस्यों को संगठित होकर आगे आने की बात कही। कृषि कानूनों को भी किसान विरोधी बताते हुए इनके खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही। इस दौरान जिला महासचिव कृष्ण सिंह नटवाडिया, जयपाल, सचिन, राहुल, अंकित, हंसराज, अशोक , गोकुल मांडिया, राजेंद्र बाजिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.