scriptCanada's Alina got her heart at the edge of Sikar | कनाडा की अलीना का सीकर के छोरे पर आया दिल | Patrika News

कनाडा की अलीना का सीकर के छोरे पर आया दिल

locationसीकरPublished: Feb 28, 2023 12:44:00 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

सात समंदर पार से आई शादी करने

कनाडा की अलीना का सीकर के छोरे पर आया दिल
दोस्ती से हमसफर बनने की कहानी

सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई...हिंदी फिल्म के इस तराने को सच साबित कर दिया है कनाडा की अलीना ने।कनाडा की अलीना ने सीकर के राजीव जाखड के संग सात फेरे लिए हैं। सीकर के लक्ष्मणगढ बाटडानाउ के पास स्थित भाउजी ढाणी निवासी राजीव जाखड कनाडा में सॉफटवेयर कंपनी में काम करता है। यहीं पर अलीना भी काम करती है। दोनों में ऐसी दोस्ती हुई कि दोनों एक दूसरे के हमसफर बनने को तैयार हो गए। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के लिए दोनों भारत आए। झुंझुनूं के नवलगढ के एक होटल रावल साहब की कोठी में रविवार को दोनों देसी वेशभूषा में भारतीय परंपरानुसार विवाह के बंधन में बंधे। राजीव के ताऊ नन्दलाल और भागीरथ के मुताबिक राजीव के पिता गुमानसिंह जाखड़ नई दिल्ली के पुलिस महकमे में एएसआई पद से हाल में ही सेवानिवृत हुए हैं। राजीव ने बीटेक किया है। कनाडा में अलीना के साथ वह एक मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.