scriptCandidates have to reach the center one hour before the examination | वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर पर | Patrika News

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर पर

locationसीकरPublished: Jul 29, 2023 12:54:38 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

जिले में 45 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

पेपर आऊट होने की वजह से दुबारा हो रही है वरिष्ठ अध्यापक भर्ती
पेपर आऊट होने की वजह से दुबारा हो रही है वरिष्ठ अध्यापक भर्ती

जिले में 30 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को प्रशिक्षण हुआ। जिले मे 45 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। एडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न बारीकियों के बारे में बताया गया। वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संबंध में आरपीएससी की ओर से जारी निर्देशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक और आब्जरवर्स सुनिश्चित कर लें की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं तथा इसके बाद नियमानुसार किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। एडीएम राकेश कुमार ने निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगी है वे समय पर केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों सहित किसी को भी स्मार्ट फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दिव्यांगजनों को नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया जाए। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वाड सक्रिय रहेगा। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01572—251008 है, जो 28 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक तथा 30 जुलाई 2023 को सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षा सामग्री जमा होने तक कार्यरत रहेगा। डीईओ सेकेंडरी शीशराम कुलहरी, डिप्टी कोऑर्डिनेटर मुनेश कुमार शर्मा, हेमेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण में आए परीक्षा केंद्र अधीक्षक और आब्जर्वर्स को परीक्षा आयोजन से संबंधित आरपीएससी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक, डीएसओ कपिल उपाध्याय, प्रिंसिपल चंद्र प्रकाश महर्षि, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग राकेश गढ़वाल सहित परीक्षा केंद्र अधीक्षक और आब्जर्वर्स प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.