रेेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरी कार, जान बचाने की लगाई गुहार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस ने कार को तेज रफ्तार में टक्कर मारी। जो इतनी तेज थी कि कार रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिरी। जो गिरने ही नहर में डूबने लगी। इस बीच अंदर फंसे परिवार ने कार के शीशे खोलकर जान बचाने की गुहार भी लगाई। लेकिन, देखते देखते कार नहर में डूब गई। जिसे बाद में हाइड्रा मशीन मंगवाकर बाहर निकाला गया। सूचना पर गोताखारों की टीम भी मौके पर पहुंची जिसने बचाव अभियान शुरू किया। जो अब तब जारी बताया जा रहा है।
सरिता के पर्स से हुई पहचान
मृतकों की पहचान सरिता के पर्स से हुई। दरअसल हादसे के बाद जब लोग मौके पर पहुंचे तो एक पर्स बहता हुआ दिखा। जिसे पकड़कर जांचा तो उसमें सरिता का पहचान पत्र मिला। जिसके आधार पर सूचना उनके घर तक पहुंचाई गई। घटना के बाद ठिकरिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सरिता शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।