scriptपानी में कार डूबने से फंसे तीन सवार, मचा हाहाकार | car drawn in rain water | Patrika News

पानी में कार डूबने से फंसे तीन सवार, मचा हाहाकार

locationसीकरPublished: Dec 13, 2019 11:58:22 am

Submitted by:

Sachin

राजस्थान में मौसम जानलेवा हो गया है।

पानी में कार डूबने से फंसे तीन सवार, मचा हाहाकार

पानी में कार डूबने से फंसे तीन सवार, मचा हाहाकार

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मौसम जानलेवा हो गया है। गुरुवार को तेर बरसात व ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खंडेला के श्यामपुरा में मां बेटे की मौत हो गई। जबकि आज सुबह मावण्डा क्षेत्र में बरसात तीन कार सवार की जान लेने पर उतारु हो गई। दरअसल यहां हुई बरसात में बालाजी नगर में बने रेलवे अण्डरपास में भारी पानी इक_ा हो गया है। जिसमें से गुजरते समय आज सुबह एक कार डूब कर बहने लगी। इस पर कार में सवार तीन लोग चीखने पुकारने लगे। आवाज सुन नजदीकी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की जुगत शुरू की। ग्रामीण एक ट्रेक्टर लेकर कार के पास पहुंचे और तीनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद कार को ट्रेक्टर से खींच कर बाहर निकाला गया। अण्डर पास के नीचे पानी भरने से नीमकाथाना से डाबला जाने वाला रास्ता बन्द हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस अण्डरपास को ठीक करवाने के लिये जिला कलक्टर, सीएम, रेल मन्त्री व प्रधान मन्त्री तक ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन, किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो