-बाइक पर जा रहे ज्वैलर्स के साथ लूट की वारदात, विरोध करने पर मारपीट
-दोनो ज्वेलर्स करते हैं सोना चांदी के आभूषण बेचने का काम
सीकर
Published: April 02, 2022 03:19:17 pm
Crime News: अजीतगढ़/सीकर.कार में सवार चार युवक बाइक पर जा रहे ज्वैलर्स से मारपीट कर साढ़े 19 किलो चांदी और करीब 20 हजार रुपए लूटकर ले गए। वारदात शुक्रवार शाम क्षेत्र के शाहपुरा सडक़ मार्ग पर धाराजी शमशान भूमि एवं कांकड वाले बालाजी मंदिर के बीच हुई। लुटेरों ने विरोध करने पर ज्वैलर्स के साथ मारपीट भी की। जिससे दोनों ज्वैलर्स घायल हो गए। एक के हाथ में फैक्चर होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया है। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाईए लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि शाहपुरा निवासी ज्वेलर्स हेमंत (52) एवं प्रकाश (25) अजीतगढ़ से बाइक पर अपने गांव शाहपुरा जा रहे थे। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा है। शाहपुरा सडक़ मार्ग पर स्थित धारा जी के शमशान घाट एवं काकड़ वाले बालाजी मंदिर के बीच लुटेरों ने गाड़ी आगे लगाकर बाइक को रुकवा लिया। कार में सवार चार लुटेरे नीचे उतरे। उन्होने चांदी से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। हेमंत एवं प्रकाश ने इसका विरोध किया। इस पर लुटेरों ने गाड़ी में रखा सरिया एवं लाठियां निकाल कर दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में 19 किलो पांच सौ ग्राम चांदी और 20 हजार रुपए लूटकर वहां से भाग गए। पीडि़तों ने बाद में अजीतगढ़ पुलिस को सूचना दी सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लुटेरों की कार के तलाश के लिए नाकेबंदी कराई। हमले में घायल दोनों ज्वैलर्स को अजीतगढ़ के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। हेमंत के एक हाथ फैक्चर होने के कारण उसे जयपुर रैफ र किया गया है। हेमंत एवं प्रकाश रिश्ते में चाचा भतीजा है। दोनों शाहपुरा में अपनी दुकान से सोना-चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करते हैं। यहां पर आभूषण बनाकर यह दूसरे ज्वैलरी व्यवसायियों को सप्लाई करने का काम करते हैं।
अजीतगढ़ में दी थी सप्लाई, पांच किलोमीटर पहले वारदात
ज्वैलरी कारोबारी हेमंत एवं प्रकाश शाहपुरा में अपनी दुकान पर सोना.चांदी के आभूषण बना कर आसपास के ज्वेलर्स को सप्लाई करते हैं। उन्होंने अजीतगढ़ की दो ज्वेलर्स की दुकानो पर सप्लाई दे दी थी। इसके बाद अपने गांव शाहपुरा जा रहे थे। यहां से पांच किलोमीटर चलने के बाद ही यह वारदात हो गई।
बिना नंबरों की कार, मुंह पर बांध रखा था कपड़ा
लुटेरे बिना नंबर की कार में सवार होकर आए थे। चारों लुटेरों की उम्र 25 वर्ष के आसपास थी। सभी ने मुंह पर कपड़ा बंाध रखा था। लुटेरों कार में लोहे का सरियाए लाठी और हॉकी रख रखी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि वारदात को रैकी के बाद अंजाम दिया गया है। लुटेरों ने वारदात के लिए सुनसान स्थान को चुना। पुलिस को कार के फु टेज मिल गए हैंए लेकिन अभी तक लुटेरों की पहचान नहीं हो पाई है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें