scriptCareer options are better abroad also, trend is continuously increasin | विदेश में भी कॅरियर के ऑप्शन बेहतर, लगातार बढ़ रहा रूझान | Patrika News

विदेश में भी कॅरियर के ऑप्शन बेहतर, लगातार बढ़ रहा रूझान

locationसीकरPublished: Sep 10, 2023 01:55:18 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

पत्रिका साक्षात्कार....

विदेश में भी कॅरियर के साथ नौकरी के बेहतर ऑप्शन
विदेश में भी कॅरियर के साथ नौकरी के बेहतर ऑप्शन

ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मिल सकती है आसानी से नौकरी

शेखावाटी के विद्यार्थियों की ओर से लगातार दुनिया के कई देशों में कॅरियर के साथ नौकरी की राहें तलाशी जा रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में कॅरियर की नई राहों को लेकर पत्रिका ने टीम ने एक्सपर्ट वेद प्रकाश बेनीवाल से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों के लिए अधिकांश उच्च शिक्षा या काम की अवसरों के लिए एक सपने का स्थान बन गया है। अपने चित्रकारी दृश्यों, विशाल बुनावट, विकसित स्थलों, स्वच्छ समुंदर किनारों, आधुनिक विश्वविद्यालयों, व्यवस्थित शिक्षा प्रणाली, विविध संस्कृति के लोगों का स्वागत करने के लिए खुले दिलों से, ऑस्ट्रेलिया हर यूथ के लिए एक अनुभवशाली स्थान है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.